• English
  • Login / Register

ब्राजील में दिखी फिएट की एक्स-1एच, रेनो की क्विड से होगा मुकाबला

प्रकाशित: दिसंबर 21, 2015 03:45 pm । manish

  • 19 Views
  • Write a कमेंट

Fiat X1H

फिएट की आने वाली कार एक्स1 एच (कोडनेम) की झलक ब्राजील में रोड टेस्ट के दौरान कैद हुई है। फिएट की एंट्री लेवल सेगमेंट की यह कार ब्राजील में 2016 की पहली छमाही में लॉन्च होनी है। इस हैचबैक को फिएट ने शुरुआत से ब्राजील यूनिट में ही तैयार किया है।

कार की डिजायन को देखें तो इसके केबिन स्पेस को बढ़ाया गया है, वहीं बूट स्पेस से थोड़ा समझौता किया गया है। फिएट एक्स1एच कार की लंबाई 3.86 मीटर होगी।

यह भी पढ़ें: रेनो क्विड में आएगा 1000सीसी का इंजन, एबीएस और एयरबैग्स भी मिल सकते हैं

Fiat X1H

कार में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो ब्राजील में ही फिएट की पालियो फायर में इस्तेमाल होता है। यह इंजन 73 पीएस पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। इस में 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स दिया जाएगा। फिएट के पास में एंट्री लेवल सेगमेंट में कोई विकल्प मौजूद नहीं हैं। अगर एक्स1एच को फिएट भारत में लॉन्च किया जाता है तो यह रेनो की क्विड को टक्कर दे सकती है। वहीं दूसरी ओर रेनो अपनी हैचबैक क्विड में कुछ बदलाव करने की योजना बना रही है। कंपनी की योजना क्विड में 1.0-लीटर (1000सीसी) का इंजन देने की है।

यह भी पढ़ें: क्रेटा बनी इंडियन कार ऑफ द ईयर-2016, बलेनो और क्विड को पीछे छोड़ा

इमेज सोर्सः AutosSegredos.com.br

अधिक पढ़ें: रेनो क्विड, 2015

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience