Login or Register for best CarDekho experience
Login

फिएट पुंटो ईवो कार्बन और लिनिया रॉयल स्पेशल एडिशन से उठा पर्दा

प्रकाशित: नवंबर 02, 2016 02:36 pm । arun

फिएट ने पुंटो ईवो और लिनिया के स्पेशल एडशन से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने इन्हें पुंटो ईवो कार्बन और लिनिया रॉयल नाम दिया है। संभावना है ये कारें स्टैंडर्ड वर्जन की तुलना में 30 हजार से 40,000 रूपए महंगी होगी।

स्पेशल एडिशन को पर्ल व्हाइट कलर के साथ ग्लॉसी ब्लैक रूफ में पेश किया जाएगा। लिनिया रॉयल में ब्लैक कलर के 15 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। वहीं पुंटो ईवो कार्बन के साइड में रेसिंग शोल्डर लाइन दी गई है। इसके सी-पिलर के नीचे की तरफ ‘कार्बन' बैजिंग दी गई है।

सबसे अहम बदलाव केबिन में हुआ है। दोनों कारों का केबिन नए थीम में पेश किया गया है। पुंटो ईवो कार्बन का डैशबोर्ड और अपहोल्स्ट्री ब्लैक कलर में है। वहीं लिनिया रॉयल में टन ट्रीटमेंट का इस्तेमाल हुआ है। इसके डैशबोर्ड, डोरपेड और सीट सभी जगह टन कलर का उपयोग हुआ है। नए कलर थीम के अलावा सभी फीचर इनके स्टैंडर्ड वर्जन जैसे हैं। कंपनी ने इनमें नया 5 इंच का टचस्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग और हाइट एडजस्टेबल सीट जैसे फीचर भी दिए हैं।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो पुंटो ईवो कार्बन में 1.3 लीटर का मल्टीजेट डीज़ल इंजन मिलेगा। जो 93 पीएस की पावर देगा। वहीं लिनिया रॉयल में 1.4 लीटर का टर्बाचार्ज्ड पेट्रोल इंजन आएगा, जो 125 पीएस की पावर देगा।

a
द्वारा प्रकाशित

arun

  • 13 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत