फिएट टिपो होगा लीनिया का रिप्लेसमेंट
प्रकाशित: अक्टूबर 14, 2015 04:58 pm । manish । फिएट लिनिया
- 10 व्यूज़
- Write a कमेंट
इटालियर कार निर्माता कंपनी फीएट की सेडान कार ऐगा को अब एशियन आॅटो बाजार में ‘टिपो’ के नाम से बेची जाएगी। इसी एक समान नाम ‘टिपो’ से ही इस कार को मिडिल ईस्ट, अफ्रीका और यूरोरियन आॅटो मार्केट में भी बेचा जाएगा। यह कार सेडान लीनिया का रिप्लेसमेंट होगी जो लीनिया की जगह लेगी। हालही में कंपनी ने इस कार का आॅफिशियल वीडियो भी जारी किया है। इस कार को पहले कार ऐगा को इस्ताम्बुल मोटर शो में भी दिखाया जा चुका है।
अधिक पढ़ें : फिएट 19 अक्टूबर को लाॅन्च करेगी अबर्थ पुन्टो ईवो
फिएट की ओर से टिपो नाम का प्रयोग पहली बार हैचबैक कार के लिए किया गया था जिसे 1988 से 1995 तक बेचा जाता था और 1989 में इस कार ने यूरोपियन कार आॅफ द ईयर का अवाॅर्ड भी अपने नाम किया था। अब फीएट कंपनी इस उपनाम का इस्तेमाल कर अपनी गुडविल को बढ़ाना चाहती है फिएट ऐगा नाम केवल तुर्किश बाजार तक ही सीमित रहेगा।
मेंजरमेंट पर एक नज़र डाले तो टिपो की लंबाई 4.5 मीटर, चौड़ाई 1.78 मीटर व ऊचाई 1.48 मीटर है। इस हिसाब से टिपो लीनिया से थोड़ी बड़ी और हल्की कार है, वहीं इसका बूट स्पेस 510-लीटर का है जिसमें काफी सारे लगेज रखे जा सकते हैं। फीचर्स में आॅटोमेटिक क्लाईमेट कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम, खूबसूरत अलाॅय व्हील, फोग लेम्प्स के साथ एबीएस व एयरबैग दिए गए है। माना जा रहा है कि टिपो अगले साल लीनिया को रिपलेस करेगी।
टिपो के पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ऐसा माना जा रहा है कि इसे पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ उतारा जाएगा जो 90-120 पीएस पावर जनरेट करेंगे। इसके डीज़ल वेरिएंट में मेनुअल तथा पेट्रोल ट्रिम में मेनुअल के साथ आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स ऑप्शन भी दिए जा सकते हैं।
- Renew Fiat Linea Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful