• English
  • Login / Register

फिएट ने दिखाई नई हैचबैक की झलक, पुंटो की जगह लेगी

संशोधित: मई 11, 2017 11:09 am | raunak

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

फिएट एक बार फिर तैयार है नई हैचबैक के साथ, जो 12 साल से दुनियाभर में मौजूद मशहूर हैचबैक कार पुंटो की जगह लेने आ रही है। फिएट ने इस नई हैचबैक कार को एर्गो नाम दिया है और इसकी कुछ झलकियां जारी की हैं। उम्मीद है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार की तरह भारत में भी पुंटो की जगह एर्गो को उतारा जा सकता है। एर्गो को आने वाले दिनों में ब्राजील में पेश किया जा सकता है।

कंपनी द्वारा जारी वीडियो में एर्गो का डिजायन पुंटो के डिजायन से काफी अलग नज़र आ रहा है। इस में होरिजोंटल शेप के एलईडी हैडलैंप्स के साथ डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें मिलेंगी। फॉग लैंप्स में भी एलईडी बल्ब दिए जा सकते हैं।

टीज़र को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो ये एर्गो का परफॉर्मेंस वर्जन हो, इस में ड्यूल कलर वाली रूफ, स्पॉइलर और अबार्थ मॉडल से प्रेरित स्कॉर्पियन डिजायन वाले अलॉय व्हील दिए गए हैं। पीछे की तरफ रैपराउंड एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं जो फिएट टिपो जैसे लगते हैं।


यह भी पढें : यहां जानिये फिएट की नई हैचबैक से जुड़ी कुछ अहम बातें

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience