Login or Register for best CarDekho experience
Login

फिएट ने दिखाई अपकमिंग अबर्थ पुन्टो ईवो

प्रकाशित: अगस्त 05, 2015 07:07 pm । अभिजीत

फिएट ने अबर्थ 595 कम्पेटेज़ीओन को लाॅन्च करने के साथ ही अपनी अपकमिंग कार अबर्थ पुन्टो ईवो को रिवेल कर दिया है। संभावना जताई जा रही है फिएट की इस कार की कीमत 10 लाख से कम रहेगी। वहीं इसकी लुकिंग पुन्टो ईवो से मिलती-जुलती रखी गई है। इसका डेशबोर्ड औरेंज और रेड कलर में दिया गया है। कार में मैनुअल गियर बाॅक्स दिया गया है।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें C-सेगमेट सेडान लीनिया की तरह 1.4 लीटर T-JET इंजन दिया गया है, जो 145 bhp पावर व 195Nm की टाॅर्क जनरेट करता है। इसके अलावा कार में 5-स्पीड मैनुअल गियर बाॅक्स दिए गए हैं। कार 0 से 100 किमी प्रति घण्टे की रफ्तार को 10 सैकेंड में पार कर जाती है। अब तक हाॅट हैचबैक सेगमेंट में फाॅक्सवेगन पोलो का नाम आता था, लेकिन इन फीचर्स के बाद बर्थ पुन्टो ईवो भी इस सेगमेंट में शामिल हो जाएगी। इसका कुल वजन 1100 किलोग्राम के आसपास है।

एक्सटीरियर पर नजर डालें तो इसमें 16-इंच डायमंट कट अलाॅय व्हील पर 195/55R16 साइज के टायर चढ़ाए जा सकते हैं। कार के चारों तरफ जगह-जगह औरेंज कलर का प्रयोग किया गया है, जो इसे शानदार लुक देते हैं। इसके फ्रंट प्रोफाइल पर नजर डालें तो यहां ग्रिल व नीचे की तरफ औरेंज कलर का प्रयोग किया गया है। वहीं रियर बम्पर व स्पोइलर में औरेंज कलर दिया गया है। इसके अलावा साइड प्रोफाइल पर नजर डालें तो दोनों ओर नीचे की तरफ व ओरवीएम को भी औरेंज कलर में दिया गया है। इसका ग्राउण्ड क्लीयरनेस 160mm रखा गया है, जिससे कार अच्छा परफोरमेंस देने के साथ ही इण्डिया की रोड पर भी आसानी से चल सकती है। इसके अलावा पुन्टो ईवो की तरह इसमें भी काफी मात्रा में क्रोम का प्रयोग किया गया है, परन्तु इसे और अधिक स्पोर्टी लुक देने की संभावना है। पंसद के अनुसार कई स्पोर्टी कलर चुनने का भी विकल्प मिलेगा।

इंटीरियर की बात करें तो इसे पुन्टो ईवो की तरह रखा गया है। इसे आॅल ब्लैक कलर में देने की संभावना है। सीट को स्पोर्टी पीले कलर में देकर उस पर रेड कलर की सिलाई की जा सकती है। साथ ही इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी स्पोर्टी तथा क्लच, ब्रेक व एक्सीलेटर को एलुमिनियम में दिया जाएगा। स्टीयरिंग व्हील भी शानदार डिजायन में दिया गया है, जिस पर अबर्थ का लोगो लगा हुआ है।

द्वारा प्रकाशित

अभिजीत

  • 17 व्यूज़
  • 1 कमेंट्स

Abarth Punto EVO पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत