ये है फेरारी की सबसे पावरफुल और फुर्तीली स्पोर्ट्स कार
प्रकाशित: फरवरी 17, 2017 06:50 pm । raunak
- 24 Views
- Write a कमेंट
फेरारी ने अपनी सबसे फुर्तीली और पावरफुल स्पोर्ट्स कार 812 सुपरफास्ट से पर्दा उठाया है। इसे अगले महीने होने वाले जिनेवा मोटर शो-2017 के दौरान दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। फेरारी कारों की रेंज में अब तक सबसे पावरफुल कार का दर्जा एफ12 बर्लीनेटा के पास था, अब इसकी जगह 812 सुपरफास्ट लेगी।
फेरारी 812 सुपरफास्ट में 6.5 लीटर का वी12 इंजन दिया गया है, जो 800 पीएस की पावर और 718 एनएम का टॉर्क देगा। फेरारी एफ12 बर्लीनेटा के मुकाबले इस में 60 पीएस की ज्यादा पावर और 28 एनएम का ज्यादा टॉर्क मिलेगा। 812 सुपरफास्ट की टॉप स्पीड 340 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पाने में इसे महज 2.9 सेकंड का समय लगेगा। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस में 5000पीएसआई डायरेक्ट इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है। किसी हाई परफॉर्मेंस इंजन में इस टेक्नोलॉजी का पहली बार इस्तेमाल हुआ है। 812 सुपरफास्ट में कंपनी द्वारा खास डिजायन किया ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है, जो गियर शिफ्टिंग की टाइमिंग को कम कर देता है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में फेरारी इस साल अपने 70 साल पूरे जा रही है और इस मौके को यादगार बनाने के लिए कंपनी 812 सुपरफास्ट को पेश करेगी। इसका डिजायन 1969 में आई फेरारी 365 जीटीबी4 से मिलता-जुलता है। पीछे की तरफ फेरारी की पहचान रहे राउंड शेप के टेल लैंप्स दिए गए हैं। इसे खासतौर पर तैयार किए गए रोसो सेटांटा कलर में पेश किया जाएगा।
यह भी पढें : फेरारी ला रही है एक शानदार कार, लेकिन सिर्फ 10 लोग ही खरीद पाएंगे