• English
  • Login / Register

एफसीए-ग्रुप पीएसए के मर्जर से बनी कंपनी स्टेलेंटिस ने की भारत और एशिया पैसिफ़िक क्षेत्र के लिए प्रमुख नियुक्तियों की घोषणा

प्रकाशित: अप्रैल 29, 2021 12:37 pm । स्तुति

  • 1.6K Views
  • Write a कमेंट

  • इस विलय को जनवरी 2021 में औपचारिक रूप दिया गया था।
  • सिट्रोनए कंपनी के पूर्व वाइस प्रेजिडेंट, सेल्स एन्ड मार्केटिंग, रोलैंड बूचरा को स्टेलेंटिस इंडिया का सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।
  • एफसीए इंडिया के प्रेजिडेंट व मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर पार्था दत्ता पूरे भारत और एशिया पेसिफिक क्षेत्र में इंजीनियरिंग, डिजाइन, रिसर्च एन्ड डेवलपमेंट (आर एंड डी) से जुड़े ऑपरेशंस का नेतृत्व करेंगे।
  • यह विलय भविष्य में जीप और सिट्रॉन मॉडल्स द्वारा साझा की जाने वाली डिज़ाइन और डीएनए को मजबूती देगा।

एफसीए और ग्रुप पीएसए का विलय जनवरी 2021 में हुआ था और इस विलय विलय से बनी कंपनी को ‘स्टेलेंटिस’ नाम दिया गया। इसमें इन दोनों कंपनियों की 50:50 भागीदारी रहेगी। इस विलय का एकमात्र उद्देश्य दोनों कार कंपनियों को किफायती प्लेटफॉर्म और पावरट्रेन साझा करने की अनुमति देना था। अब स्टेलेंटिस ने भारत और एशिया पैसिफिक क्षेत्र के लिए प्रमुख लीडरशिप नियुक्तियों की घोषणा की है।

सिट्रोएन कंपनी के पूर्व वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स एन्ड मार्केटिंग, रोलैंड बूचरा को स्टेलेन्टिस इंडिया का सीईओ और मेनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। वहीं, एफसीए इंडिया के प्रेजिडेंट व मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर पार्था दत्ता पूरे भारत और एशिया पेसिफिक क्षेत्र में इंजीनियरिंग, डिजाइन, रिसर्च एन्ड डेवलपमेंट (आर एंड डी) से जुड़े ऑपरेशंस का नेतृत्व करेंगे।

Citroen C5 Aircross

इस विलय के बाद अब नए सिट्रोएन मॉडल का लुक जीप मॉडल्स की तरह हो सकता है या फिर जीप ब्रांड की कारें सिट्रॉन व्हीकल्स वाले स्टाइलिश डिज़ाइन एलिमेंट्स के साथ आ सकती हैं। इस कंपनी के बैनर तले 15 अलग-अलग ब्रांड मिलेंगे जिनमें अल्फा रोमियो, डॉज, एफसीए के फिएट और ग्रुप पीएसए के प्यूजो और ओपेल आदि शामिल हैं।

जीप इंडिया भारत में 7-सीटर एसयूवी और नई जनरेशन की ग्रैंड चेरोकी लेकर आने वाली है। यह दोनों ही एसयूवीज भारत में 2022 तक बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी। सिट्रोएन ने सी5 एयरक्रॉस कार को हाल ही में पेश किया है, अब जल्द ही कंपनी यहां सब-4 मीटर एसयूवी उतारने की योजना बना रही है।

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience