एयरबैग में खामी के चलते जीप ने वापस बुलाई कंपास एसयूवी
प्रकाशित: नवंबर 27, 2017 11:23 am । cardekho । जीप कंपास 2017-2021
- 21 Views
- Write a कमेंट
एयरबैग में खामी के चलते जीप ने कंपास एसयूवी की दुनियाभर से करीब 7000 यूनिट को वापस बुलाया है, इन में से 1200 कारें भारत में रिकॉल हुई हैं। कंपनी के अनुसार 5 सितंबर से 19 नवंबर के बीच बनी जीप कंपास के फ्रंट पैसेंजर एयरबैग में खराबी मिली है। कंपनी का कहना है कि आप अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर इसे फ्री में सही करवा सकते हैं।
जीप के एक डीलर से मिली जानकारी के अनुसार एयरबैग को एसेंबल करते समय कुछ कमी रह गई थी जिसकी वजह से हादसे की स्थिति में एयरबैग को खुलने में समय लग सकता है। यही वजह है कि जीप ने दुनियाभर से कंपास एसयूवी को वापस बुलाना शुरू कर दिया है।
कंपनी ने सलाह दी है कि जिन लोगों के पास 5 सितंबर से 19 नवंबर के बीच बनी कंपास एसयूवी है, वे एयरबैग को सही करवाने तक ड्राइवर के पास वाली सीट पर ना बैठें।