फेसलिफ्टेड फॉक्सवैगन टिग्वान की अनऑफिशियल बुकिंग हुई शुरू, जल्द होगी लॉन्च
प्रकाशित: मई 25, 2021 10:58 am । स्तुति । फॉक्सवेगन टिग्वान
- 1.5K Views
- Write a कमेंट
- फेसलिफ्टेड टिग्वान को अनऑफिशियल तौर पर 50,000 का टोकन अमाउंट देकर बुक किया जा सकता है।
- यह एसयूवी जून में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
- इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (190 पीएस/320 एनएम) के साथ 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स दिया जाएगा।
- इस फेसलिफ्टेड एसयूवी में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एम्बिएंट लाइटिंग और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलेगा।
- इसका मुकाबला सिट्रॉन सी5 एयरक्रॉस, जीप कंपास और हुंडई ट्यूसॉन से होगा।
2021 फॉक्सवैगन टिग्वान एसयूवी की अनऑफिशियल बुकिंग कंपनी के चुनिंदा डीलरशिप्स पर शुरू हो गई है। इच्छुक ग्राहक इसे 50,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। भारत में इस कार को जून तक लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले यह एसयूवी कार शोरूम्स में मई में पहुंचने वाली थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसे शोरूम्स में पहुंचने में देरी हो गई।
अप्रैल 2020 में कंपनी ने नए बीएस6 नॉर्म्स नॉर्म्स लागू होने के चलते इसके प्री-फेसलिफ्ट मॉडल को बंद कर दिया था। इसके प्री-फेसलिफ्ट मॉडल में केवल डीजल इंजन का ही विकल्प रखा गया था। वहीं, फेसलिफ्टेड टिग्वान में पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलेगा। इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (190 पीएस/320 एनएम) के साथ 7-स्पीड डीएसजी (ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक) गियरबॉक्स दिया जाएगा। इंजन के साथ इस एसयूवी में ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन भी दी जाएगी।
इस फेसलिफ्टेड एसयूवी में नई फ्रंट ग्रिल क्रोम स्लेट के साथ दी जाएगी। इसमें ग्रिल के पास अपडेटेड एलईडी हेडलैंप्स को पोज़िशन किया जाएगा। इस अपकमिंग कार में नए डिज़ाइन का फ्रंट बंपर और अपडेटेड फॉक्सवैगन लोगो भी मिलेगा। इसके अलावा इसमें नए डिज़ाइन के 18-इंच के अलॉय व्हील्स, अपडेटेड टेललैंप्स और रियर बंपर भी दिए जाएंगे।
इसके केबिन में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नए स्टीयरिंग व्हील, टच-बेस्ड एसी कंट्रोल्स, 30-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, पैनोरमिक सनरूफ और पावर्ड ड्राइवर सीट 3-मेमोरी सेटिंग के साथ जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस फेसलिफ्टेड एसयूवी कार में टचस्क्रीन सिस्टम एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ, ट्राई-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और लैदर अपहोल्स्ट्री भी दी जाएगी। पैसेंजर सेफ्टी के लिहाज से इसमें छह एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और हिल स्टार्ट असिस्ट फीचर दिया जाएगा।
अनुमान है कि फॉक्सवैगन टिग्वान की प्राइस 28 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला सिट्रॉन सी5 एयरक्रॉस से होगा। इसके अलावा इसका कम्पेरिज़न जीप कंपास और हुंडई ट्यूसॉन के टॉप वेरिएंट्स से भी होगा।
यह भी पढ़ें : क्या है सेमी-कंडक्टर की शॉर्टेज से जुड़ा पूरा मामला,इन 5 बातों के जरिए जानें