Login or Register for best CarDekho experience
Login

फेसलिफ्ट मारुति वैगनआर से जुड़ी नई जानकारी हुई लीक, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: फरवरी 25, 2022 04:24 pm । सोनूमारुति वैगन आर 2013-2022

  • यह चार वेरिएंट्सः एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस (नया) में मिलेगी।
  • नई वैगनआर नए ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में आएगी।
  • एक्सटीरियर में अपडेट के तौर पर नई ग्रिल और अलॉय व्हील दिए जाएंगे।
  • इंटीरियर में नई अपहोल्स्ट्री जबकि टचस्क्रीन और की-लेस एंट्री पहले की तरह मिलना जारी रह सकते हैं।
  • इसमें फोर्स लिमिटर्स क साथ सीटबेल्ट प्रीटेंशनर्स स्टैंडर्ड दिया जा सकता है।
  • नई वैगनआर की प्राइस मौजूदा मॉडल से ज्यादा हो सकती है।

मारुति ने हाल ही में फेसलिफ्ट बलेनो को लॉन्च किया है और जल्द ही कंपनी वैगनआर को भी नया अपडेट देने वाली है। हमारे सूत्रों से पता चला है कि फेसलिफ्ट वैगन आर चार वेरिएंट्सः एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस (नया) में मिलेगी।

मारुति वैगनआर 2022 को नए ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन (शायद ब्लैक रूफ के साथ) और टॉप मॉडल में अलॉय व्हील दिए जाएंगे। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें फेसलिफ्ट बलेनो और सेकंड जनरेशन सेलेरियो वाले नए कलर ऑप्शन मिल सकते हैं। इसके अलावा कंपनी इसकी फ्रंट ग्रिल में भी बदलाव करेगी।

अपडेटेड वैगनआर कार में नई फेब्रिक अपहोस्ट्री भी दी जा सकती है। वहीं 7 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो व कॉलिंग कंट्रोल्स और की-लेस एंट्री जैसे फीचर इसमें पहले की तरह मिलना जारी रह सकते हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें सीटबेल्ट प्री-टेंशनर्स और फोर्स लिमिटर स्टैंडर्ड दिया जा सकता है। इसके एएमटी वेरिएंट में हिल होल्ड असिस्ट फीचर मिल सकता है।

यह भी पढ़ें : फेसलिफ्ट मारुति वैगन आर टेस्टिंग के दौरान आई नज़र

इसके इंजन में भी अपडेट होगा। इसमें नया 1.0 लीटर ड्यूलजेट थ्री-पॉट पट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 67 पीएस की पावर और 89 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। कंपनी इसमें बलेनो वाला 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी शामिल करेगी जिसका पावर आउटपुट 90पीएस/113एनएम है। दोनों इंजन के साथ इसमें आईडल स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी मिलेगी। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा जबकि 5-स्पीड एएमटी को ऑप्शनल रखा जाएगा। मौजूदा मॉडल की तरह कंपनी इसमें भी सीएनजी किट का ऑप्शन दे सकती है। वर्तमान में इसमें बेस मॉडल एलएक्सआई में सीएनजी किट की चॉइस मिलती है।

यह भी पढ़ें : मारुति ने कारें लीज पर देने के लिए क्विकलीज से मिलाया हाथ

नई मारुति वैगनआर की प्राइस मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। वर्तमान में वैगन आर की कीमत 5.18 लाख से 6.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इस हैचबैक कार का कंपेरिजन टाटा टियागो, हुंडई सेंट्रो, डैटसन गो और मारुति सेलेरियो से होगा।

यह भी देखें: मारुति वैगनआर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 1085 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति वैगन आर 2013-2022 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on मारुति वैगन आर 2013-2022

मारुति वैगन आर

पेट्रोल24.35 किमी/लीटर
सीएनजी34.05 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत