• English
    • Login / Register

    फेसलिफ्ट किआ सेल्टोस भारत में पहली बार टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, इस साल हो सकती है लॉन्च

    प्रकाशित: जून 10, 2022 03:52 pm । स्तुतिकिया सेल्टोस

    • 2.9K Views
    • Write a कमेंट

    Facelifted Kia Seltos Spied In India For The First Time

    • कैमरे में कैद हुई फेसलिफ्ट सेल्टोस के एक मॉडल में अलॉय व्हील्स लगे हुए थे, जबकि दूसरे मॉडल में कवर के साथ स्टील व्हील्स दिए गए थे।

    • वीडियो में 2022 सेल्टोस में दिया गया अपडेटेड एलईडी टेललाइट सेटअप भी नज़र आया है। 

    • इस अपकमिंग कार में नई डिज़ाइन की ग्रिल और अपडेटेड हेडलाइट्स दी जा सकती है।

    • अतिरिक्त फीचर के तौर पर इसमें एडीएएस और पैनोरमिक सनरूफ मिल सकते हैं।

    • इसमें प्री-फेसलिफ्ट मॉडल वाले पावरट्रेन ऑप्शंस दिए जा सकते हैं।

    • नई किआ सेल्टोस की प्राइस 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। भारत में इसे इस साल लॉन्च किया जा सकता है।

    किआ मोटर ने फेसलिफ्ट सेल्टोस की टेस्टिंग दक्षिण कोरिया में 2021 के अंत में शुरू की थी। अब इस गाड़ी का नया वीडियो सामने आया है जिसमें इस कार के दो अलग मॉडल्स नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो से पता चलता है कि कंपनी ने भारत में भी इसकी टेस्टिंग करनी शुरू कर दी है। 

    Facelifted Kia Seltos Spied In India For The First Time

    वीडियो में दोनों ही मॉडल्स कवर से ढके हुए नज़र आ रहे हैं। जहां एक मॉडल में अलॉय व्हील्स (टॉप वेरिएंट हो सकता है) लगे हुए हैं, वहीं दूसरे मॉडल में स्टील व्हील्स कवर के साथ दिए गए हैं जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह इसका मिड वेरिएंट हो सकता है। इस शॉर्ट वीडियो में इस एसयूवी कार में दिए गए अपडेटेड एलईडी टेललाइट सेटअप का लुक भी देखने को मिला है। अनुमान है कि इसमें नई हेडलाइट्स और एलईडी डीआरएल्स, अपडेटेड ग्रिल और नए फ्रंट व रियर बंपर दिए जा सकते हैं।

    वीडियो में इस अपडेटेड एसयूवी कार के इंटीरियर की झलक देखने को नहीं मिली है। उम्मीद है कि इसके केबिन में नई अपहोल्स्ट्री और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया जा सकता है। अतिरिक्त फीचर के तौर पर इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) और पैनोरमिक सनरूफ मिल सकता है। इसके अलावा इसमें मौजूदा मॉडल वाले ही फीचर्स वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 360-डिग्री कैमरा और हेडअप डिस्प्ले मिलने जारी रह सकते हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें पहले वाला इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट फीचर भी मिल सकता है।

    नई किआ सेल्टोस के इंजन ऑप्शंस में कोई बदलाव शायद ही देखने को मिलेंगे। इसके मौजूदा मॉडल में यह सभी पावरट्रेन ऑप्शंस मिलते हैं :-

    इंजन 

    1.5-लीटर पेट्रोल 

    1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल 

    1.5-लीटर डीजल 

    पावर 

    115 पीएस 

    140 पीएस 

    115 पीएस 

    टॉर्क 

    144 एनएम 

    242  एनएम 

    250  एनएम 

    ट्रांसमिशन 

    6-स्पीड एमटी, सीवीटी, 6-स्पीड आईएमटी*

    6- स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी

    6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

    *क्लचलैस मैनुअल 

    Facelifted Kia Seltos Spied In India For The First Time

    2022 किआ सेल्टोस को भारत में इस साल लॉन्च किया जा सकता है। इस एसयूवी कार की प्राइस 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर, हुंडई क्रेटा और फोक्सवैगन टाइगन से होगा।

    यह भी देखें:  किआ सेल्टोस ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    किया सेल्टोस पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience