मारुति जिम्नी समिट सीकर एसेसरी पैक की इन 8 तस्वीरों पर डालिए एक नजर
मारुति जिम्नी को खरीदने की तैयारी कर चुके कई ग्राहकों ने अपनी ऑफ रोडर को स्पेशल बनाने की प्लानिंग कर चुके होंगे। मगर अपने लोकल मॉडिफिकेशन स्टोर पर जाने से पहले डालिए नजर उन एसेसरीज पर जो आप सीधे ही मारुति सुजुकी से खरीद सकते हैं। जिम्नी को मार्केट में पेश करने से पहले मारुति ने इसका समिट सीकर नाम से एसेसरीज पैक से लैस किटेड वर्जन शोकेस किया है जिसकी तस्वीरें आप देख सकेंगे आगेः
जिम्नी के इस एसेसरीज वाले वर्जन को येलो शेड में पेश किया गया है और इसमें ज्यादा रग्ड अपील के लिए कई तरह के कस्टमाइजेशन भी किए गए हैं।
इसके फ्रंट में स्किड प्लेट को स्टाइलिश गार्निशिंग दी गई है जो इसे एक स्ट्रॉन्ग मैटल लुक दे रहा है।
जिम्नी में बॉडी क्लैडिंग स्टैंडर्ड दी जाएगी मगर एसेसरीज के पार्ट के तौर पर आप एडिशनल डोर क्लैडिंग भी लगवा सकेंगे। इसके अलावा इसमें ‘जिम्नी‘ के इंस्क्रिप्शन के साथ डार्क क्रोम एप्लीक भी दी गई है। साथ ही इसमें माउंटेंस के डेकेल भी दिए गए हैं जो ये दर्शाते हैं कि ये एक पहाड़ी इलाकों में चलाने लायक कार भी है।
यह भी पढ़ेंः मारुति जिम्नी Vs महिंद्रा थार पेट्रोल: माइलेज कंपेरिजन
समिट सीकर पैक के तहत डोर वाइजर्स और ओआरवीएम पर गार्निश भी दी जाएगी।
इसके पीछे की ओर बूट माउंटेड स्पेयर व्हील कवर के लिए भी कॉस्मैटिक गार्निश की गई है। हालांकि ये समिट सीकर पैक का हिस्सा नहीं है।
इसके अलावा शोकेस की गई एसेसरीज में रूफ माउंटेड लगेज रैक के साथ रूफ रेल्स भी शामिल है।
इसके अलावा कस्टमर्स टेंट/कैनोपी को भी चुन सकते हैं जो रूफ रेल्स से डीटेच होने जैसी लग रही है। इस सेटअप के साथ आपको एक प्रॉपर कैंपिंग का एक्सपीरियंस मिलेगा फिर चाहे मौसम कैसा भी हो क्यों ना हो।
इसके केबिन को भी कुछ गार्निशिंग और सिल प्लेट के साथ ज्यादा स्टाइलिश बनाया गया है। आप चाहें तो अलग तरह के सीट कवर भी चुन सकते हैं जिसकी तस्वीर उपर दी गई है। इसमें ब्लैक ब्राउन थीम के साथ लैदर अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसके अलावा यहां ब्राउन और ब्लैक सीट कुशंस भी नजर आ रहे हैं।
इसके एसेसरीज और समिट सीकर पैक की कीमत से तो पर्दा नहीं उठाया गया है मगर हमारा मानना है कि जिम्नी के साथ इसकी कीमत 70,000 रुपये तक हो सकती है।
जिम्नी एसयूवी में 105 पीएस की पावर देने वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जिसके साथ 4 डब्ल्यूडी स्टैंडर्ड मिलेगा। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक की चॉइस दी जाएगी। इस ऑफ रोडर कार की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है जिसे जून 2023 की शुरूआत तक लॉन्च किया जा सकता है।