2024 किया सोनेट एचटीएक्स वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास, तस्वीरों के जरिए जानिए यहां
प्रकाशित: जनवरी 23, 2024 11:33 am । स्तुति । किया सोनेट
- 506 Views
- Write a कमेंट
किया सोनेट फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च हो चुकी है। इसकी डिज़ाइन पहले से एकदम नई है और इसमें कई सारे नए फीचर्स भी दिए गए हैं। नई किया सोनेट कार में डीजल इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन फिर से जुड़ गया है। यह गाड़ी सात वेरिएंट: एचटीई, एचटीके, एचटीके+, एचटीएक्स, एचटीएक्स+, जीटीएक्स+ और एक्स-लाइन में उपलब्ध है। नई किया सोनेट एसयूवी के मिड-वेरिएंट एचटीएक्स में क्या कुछ मिलता है ख़ास, चलिए जानते हैं इसके बारे में आगे:
2024 किया सोनेट कार के मिड-वेरिएंट एचटीएक्स में आगे की तरफ टाइगर नोज़ ग्रिल दी गई है, जिसके पास में मैट क्रोम गार्निश मिलती है। इस वेरिएंट में एलईडी हेडलाइट के साथ एलईडी डीआरएल और एलईडी फॉग लैंप्स भी दिए गए हैं। फ्रंट पर इसमें बंपर के निचले हिस्से पर सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है जो इसे दमदार लुक देती नज़र आती है।
साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां इसमें 16-इंच डायमंड कट ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जबकि इसकी बाकी डिटेल्स सोनेट एचटीके+ वेरिएंट वाली ही है। इस सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार के एचटीएक्स वेरिएंट में सनरूफ भी दिया गया है जो सभी इंजन ऑप्शंस के साथ स्टैंडर्ड मिलता है।
रियर साइड पर इसमें कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स और शार्क फिन एंटीना दिया गया है। पीछे की तरफ इसमें ब्लैक कलर का बंपर भी दिया गया है, जिस पर सिल्वर स्किड प्लेट इंटीग्रेटेड है।
यह भी पढ़ें: नई किया सोनेट के बेस वेरिएंट एचटीई में क्या कुछ मिलता है खास, तस्वीरों के जरिए जानिए यहां
2024 किया सोनेट कार के एचटीएक्स वेरिएंट में केबिन के अंदर ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड के साथ ब्लैक और ब्राउन कलर लैदर सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। इंटीरियर पर इसमें एसी वेंट्स और डोर हैंडल्स के पास में सिल्वर एक्सेंट दिए गए हैं जो इसे काफी प्रीमियम फील देते हैं। इस वेरिएंट में लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब भी दिया गया है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि तस्वीरों में नज़र आ रही ड्यूल-टोन अपहोल्स्ट्री किया सोनेट फेसलिफ्ट एचटीएक्स के 1-लीटर टर्बो डीसीटी डीसीटी और 1.5-लीटर डीजल आईएमटी और एटी वेरिएंट्स के साथ ही दी गई है।
2024 सोनेट कार के एचटीएक्स वेरिएंट में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो/एप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4.2-इंच सेमी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, इलेक्ट्रिक फोल्डेबल ओआरवीएम, ड्राइव मोड, ऑटोमैटिक वेरिएंट में पैडल शिफ्टर्स और 6-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), हिल-स्टार्ट असिस्ट, रियर पार्किंग कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, और सभी पैसेंजर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
नई सोनेट के एचटीएक्स वेरिएंट में पीछे वाली सीट पर एडजस्टेबल हेडरेस्ट, रियर एसी वेंट्स और 60:40 स्प्लिट रियर सीट दी गई है।
इंजन
किया सोनेट के एचटीएक्स वेरिएंट में दो इंजन ऑप्शन: 1-लीटर टर्बो पेट्रोल (120 पीएस/172 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल (116 पीएस/250 एनएम) दिए गए हैं। इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड आईएमटी (मैनुअल गियरबॉक्स बिना क्लच पैडल) और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है, जबकि डीजल इंजन के साथ इसमें तीन ट्रांसमिशन ऑप्शन: 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड आईएमटी और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स दिए गए हैं।
कीमत व मुकाबला
2024 किया सोनेट के एचटीएक्स वेरिएंट की कीमत 11.49 लाख रुपये से 12.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच रखी गई है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा एक्सयूवी300 से है।
यह भी देखेंः किया सोनेट ऑन रोड प्राइस