Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिंद्रा एक्सयूवी700 के हर वेरिएंट पर इन तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर

प्रकाशित: अक्टूबर 05, 2021 09:00 am । भानुमहिंद्रा एक्सयूवी700

महिंद्रा एक्सयूवी700 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है और इसकी वेरिएंट वाइज प्राइसिंग से भी पर्दा उठ गया है। ये कार चार वेरिएंट्स एमएक्स,एएक्स3,एएक्स5 और एएक्स7 में उपलब्ध रहेगी जिनमें पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों की चॉइस रखी गई है। दोनों इंजन के साथ कंपनी ने मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस वेरिएंट्स के अनुसार रखी है। महिंद्रा एक्सयूवी700 की बुकिंग 7 अक्टूबर से शुरू की जाएगी। कैसा है महिंद्रा एक्सयूवी700 के हर वेरिएंट का एक्सटीरियर और इंटीरियर लुक इन तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर:

एक्सयूवी700 एमएक्स

पावरट्रेन ऑप्शंस: पेट्रोल मैनुअल,डीजल मैनुअल

प्राइस: 11.99 लाख रुपये से लेकर 12.49 लाख रुपये

एक्सटीरियर

एक्सयूवी700 के इस बेस वेरिएंट का डिजाइन तो टॉप वेरिएंट्स जैसा ही है मगर ये हेलोजन हेडलैंप्स,डेटाइम रनिंग लैंप्स और फॉगलैंप्स,स्टील व्हील,और क्रोम एलिमेंट्स के नहीं होने के चलते दूसरों से अलग नजर आता है। इस कार में एलईडी टेललैंप्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

इंटीरियर

इसका डैशबोर्ड लेआउट तो टॉप वेरिएंट्स जैसा ही है मगर इसमें काफी कम फीचर्स दिए गए हैं। एक्सयूवी700 एमएक्स वेरिएंट में 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और इंस्टरुमेंट क्लस्टर में 7 इंच मल्टी इंफॉर्मेशन कलर डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी और टर्न इंडिकेटर्स के साथ पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम्स भी दिए गए है।

एक्सयूवी700 एएक्स3

पावरट्रेन ऑप्शंस: पेट्रोल-MT, पेट्रोल ऑटोमैटिक, डीजल-मैनुअल, डीजल ऑटोमैटिक

कीमत: 13.99 लाख रुपये से लेकर 16.19 लाख रुपये

एक्सटीरियर

महिंद्रा एक्सयूवी700 के एएक्स3 वेरिएंट स्टील व्हील और स्टाइलिश कवर दिए गए है। इसमें डेटाइम रनिंग लैंप्स और फॉगलैंप्स का फीचर भी मौजूद है जिससे इस कार को स्टाइलिश लुक मिल जाता है।

इंटीरियर

इस वेरिएंट से एक्सयूवी700 में दो 10.25 इंच की डिस्प्ले मिलनी शुरू होती है। एक डिस्प्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए जबकि दूसरी ड्राइवर डिस्प्ले के लिए दी गई है। एएक्स3 में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी,वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी और अमेजन एलेक्सा कनेक्टिविटी भी दी गई है। इसी वेरिएंट में आप डीजल इंजन के साथ 7 सीट कॉन्फिग्रेशन भी चुन सकते हैं।

एक्सयूवी700 एएक्स5

पावरट्रेन ऑप्शंस: पेट्रोल-मैनुअल, पेट्रोल ऑटोमैटिक, डीजल-मैनुअल, डीजल ऑटोमैटिक

कीमत: 14.99 लाख रुपये से लेकर 17.79 लाख रुपये

एक्सटीरियर

एएक्स5 वेरिएंट काफी प्रीमियम मॉडल है। इसमें एएलईडी हेडलैंप, डुअल-टोन अलॉय व्हील, कॉर्नरिंग लैंप और सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इंटीरियर

इसमें एडिशनल फीचर के तौर पर पैनोरमिक सनरूफ दी गई है। इसकी बाकी फीचर लिस्ट इससे पहले वाले वेरिएंट्स जैसी ही है। महिंद्रा ने इस वेरिएंट में कंर्टेन एयरबैग का एडिशनल सेफ्टी फीचर भी दिया है। इस वेरिएंट में आपको 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन के साथ पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलना शुरू होता है।

एक्सयूवी700 एएक्स7

पावरट्रेन ऑप्शंस: पेट्रोल-मैनुअल, पेट्रोल ऑटोमैटिक, डीजल-मैनुअल, डीजल ऑटोमैटिक, डीजल ऑटोमैटिक एडब्ल्यूडी

कीमत: 17.59 लाख रुपये से लेकर 21.59 लाख रुपये

एक्सटीरियर

नई एक्सयूवी700 का एएक्स7 वेरिएंट 18 इंच के अलॉय व्हील्स के कारण एएक्स5 वेरिएंट से अलग दिखाई पड़ता है। वहीं इसमें आपको कैमरा और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के लिए जरूरी हार्डवेयर्स भी दिख जाएंगे।

इंटीरियर

एएक्स7 वेरिएंट में स्टीयरिंग व्हील पर एडिशनल कंट्रोल्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें अलग सा दिखाई देने वाला एसी कंट्रोल पैनल दिया गया है क्योंकि इसमें ड्युअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल भी दिया गया है। इसके केबिन में लेदरेट अपहोल्स्ट्री, मेमोरी फंक्शन के साथ 6-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और बिल्ट इन एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं इसमें फ्रंट साइड एयरबैग का फीचर भी मौजूद है। एक्सयूवी700 एएक्स7 वेरिएंट 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में ही उपलब्ध है। एडीएएस फंक्शन के तहत इसमें अडेप्टिव क्ररूज कंट्रोल,ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग,ड्राइवर ड्राउजीनैस डिटेक्शन और लेन कीप असिस्ट फीचर दिए गए हैं।

इसके एएक्स7 ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में 1.8 लाख रुपये ज्यादा कीमत के साथ लग्जरी पैक की पेशकश भी की जा रही है। इस पैक में ड्राइवर-साइड नी एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, सोनी द्वारा एक 3D साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग और एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस पैकेज में दिए गए डोर हैंडल्स इलेक्ट्रीकली पॉप आउट होते हैं। बता दें कि डीजल ऑटोमैटिक एडब्ल्यूडी वेरिएंट में आपको लग्जरी पैक नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ें:महिंद्रा एक्सयूवी700 में दिए गए हैं ये टॉप 10 एक्सक्लूसिव फीचर्स

आने वाले समय में महिंद्रा एक्सयूवी700 की प्राइस बढ़ सकती है। फिलहाल इसकी मौजूदा कीमत मुकाबले में मौजूद दूसरी कारों से कहीं ज्यादा अफोर्डेबल है और इसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स और पावरफुल इंजन ऑपशंस दिए गए हैं।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 2065 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा एक्सयूवी700 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत