2024 किया सोनेट में मिलेंगे ये कलर ऑप्शन, देखिए पूरी लिस्ट
नई सोनेट में आठ मोनोटोन और दो ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन दिए जाएंगे, जबकि एक्स-लाइन वेरिएंट में एक्सक्लूसिव मैट फिनिश शेड दिया गया है
-
नई किया सोनेट से भारत में पर्दा उठ गया है।
-
यह सात वेरिएंट्सः एचटीई, एचटीके, एचटीके प्लस, एचटीएक्स, एचटीएक्स प्लस, जीटीएक्स प्लस और एक्स-लाइन में मिलेगी।
-
इसमें एक नया कलर सेल्टोस से लिया गया है जबकि बाकी पहले ही हैं।
-
यह पहले वाले पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध है, और इसमें फिर से डीजल-मैनुअल ऑप्शन शामिल कर दिया गया है।
-
इसे जनवरी 2024 में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
2024 किया सोनेट फेसलिफ्ट से भारत में पर्दा उठ चुका है। इसकी प्राइस को छोड़कर कंपनी सभी जानकारियां साझा कर चुकी है। इसकी बुकिंग 20 दिसंबर से शुरू होगी। अगर आप नई सोनेट कार को लेने की प्लानिंग कर रहे हैं यहां देखिए इसमें मिलेंगे कौनसे कलर ऑप्शनः
-
प्यूटर ऑलिव (नया)
-
ग्लेशिय व्हाइट पर्ल
-
स्पार्कलिंग सिल्वर
-
ग्रेविटी ग्रे
-
अरोरा ब्लैक पर्ल
-
इनटेंस ब्लू
-
इंपेरियल ब्लू
-
क्लियर व्हाइट
इसमें प्यूटर ऑलिव कलर नई किया सेल्टोस से लिया गया है जबकि बाकी कलर पुराने मॉडल वाले ही हैं। बैज गोल्ड शेड सोनेट में 2020 में लॉन्च के दौरान दिया गया था जिसे कुछ समय पहले बंद कर दिया गया और यह फेसलिफ्ट मॉडल में फिर से नहीं दिया गया है।
इसमें ड्यूल-टोन कलर का ऑप्शन भी रखा गया है जो कुछ इस प्रकार हैः
-
अरोरा ब्लैक पर्ल के साथ इनटेंस रेड
-
अरोरा ब्लैक पर्ल के साथ ग्लेशियर व्हाइट
टॉप मॉडल एक्स-लाइन में एक यूनीक मैट फिनिश शेड दिया गया है जिसे कंपनी ने ‘एक्सक्लूसिव मैट ग्राफिक’ नाम दिया है।
एक्सटीरियर शेड के अलावा केबिन में भी सीट अपहोल्स्ट्री और अन्य केबिन हाइलाइट के तौर पर अलग-अलग कलर का ऑप्शन दिया गया है।
एक्स-लाइन वेरिएंट में सेज ग्रीन लेदरेट सीट और इनसर्ट के साथ ऑल ब्लैक केबिन दिया गया है। अगर आप जीटीएक्स प्लस वेरिएंट (जीटी लाइन) लेते हैं तो इसमें भी ऑल-ब्लैक केबिन थीम मिलेगी, लेकिन इसमें अपहोल्स्ट्री पर ब्लैक और व्हाइट फिनिश मिलेगी, जबकि केबिन में कुछ व्हाइट इनसर्ट भी मिलेंगे।
टेक लाइन वेरिएंट (जिसे एचटी लाइन वेरिएंट नाम से भी जाना जाता है) में तीन केबिन थीमः सेमी-लेदरेट सीट के साथ ऑल-ब्लैक केबिन, सेमी-लेदरेट सीट के साथ ब्लैक और बैज केबिन थीम, और ब्लैक व ब्राउन सीट तथा ब्राउन इनसर्ट के साथ ऑल-ब्लैक केबिन दिया गया है।
यह भी पढ़ें: 2024 किया सोनेट एसयूवी के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर, जानिए यहां
पावरट्रेन और फीचर ओवरव्यू
नई सोनेट में मौजूदा मॉडल वाले पेट्रोल और डीजल इंजन दिए गए है, हालांकि इसमें एक नया गियरबॉक्स ऑप्शन शामिल किया गया है। इसमें ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, छह एयरबैग (अब स्टैंडर्ड), और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर दिए गए हैं। विस्तृत जानकारी के लिए आप 2024 सोनेट की अनवील स्टोरी देख सकते हैं।
संभावित लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन
किया सोनेट न्यू मॉडल की बिक्री जनवरी 2024 से शुरू हो सकती है। इस एसयूवी कार की कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी300, मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर से होगा। इसके अलावा इसकी टक्कर मारुति फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर से भी रहेगी।
यह भी देखेंः किया सोनेट ऑन रोड प्राइस