जानिए नई हुंडई आई20 देगी कितना माइलेज, 5 नवंबर को होने जा रही है लॉन्च
प्रकाशित: अक्टूबर 29, 2020 10:42 am । भानु । हुंडई आई20 2020-2023
- 3K Views
- Write a कमेंट
- नई आई20 में वेन्यू वाले मिलेंगे इंजन ऑप्शंस
- इसके पेट्रोल वेरिएंट्स के साथ मिलेंगे तीन ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शंस
- डीजल इंजन के साथ नहीं मिलेगा ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन
हुंडई आई20 (Hyundai i20) के तीसरे जनरेशन मॉडल को भारत में 5 नवंबर के दिन लॉन्च किया जाएगा। इसमें तीन तरह के इंजन: दो पेट्रोल और एक डीजल का ऑप्शन मिलेगा। इसमें दिए जाने वाला टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन नए हैं, वहीं नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल पहले वाला ही है। हमें नई हुंडई आई20 के एआरएआई सर्टिफाइड फ्यूल एफिशिएंसी (माइलेज) की जानकारी मिली है जो इस प्रकार है:
-
1.2-लीटर मैनुअल- 21 किलोमीटर प्रति लीटर
-
1.2-लीटर सीवीटी- 19.65 किलोमीटर प्रति लीटर
-
1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल आईएमटी(क्लचलैस मैनुअल)- 20 किलोमीटर प्रति लीटर
-
1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल डीसीटी- 20.28 किलोमीटर प्रति लीटर
-
1.5-लीटर डीजल मैनुअल- 25 किलोमीटर प्रति लीटर
नई आई20 में वेन्यू वाले इंजन दिए जाएंगे। चलिए पहले नजर डालते हैं इसके इंजन गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन पर:-
1.2-लीटर पेट्रोल |
1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
|
पावर |
83पीएस |
120पीएस |
100पीएस |
टॉर्क |
114एनएम |
172एनएम |
240एनएम |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एमटी/सीवीटी |
6-स्पीड आईएमटी*/ 7-स्पीड डीसीटी |
6-स्पीड एमटी |
इंजन स्पेसिफिकेशन के अलावा नई आई20 के वेरिएंट लाइनअप और कलर ऑप्शंस से भी पर्दा उठ गया है। यह हुंडई कार 4 वेरिएंट: मैग्ना,स्पोर्ट्ज़,एस्टा और एस्टा (ओ) में उपलब्ध होगी। इसमें 6 मोनोटोन और 2 ड्यूल टोन एक्सटीरियर कलर का ऑप्शन मिलेगा। इस नई प्रीमियम हैचबैक कार में सनरूफ,10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर समेत कई काम के फीचर दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: नई हुंडई आई20 टर्बो वेरिएंट्स में नहीं मिलेगा मैनुअल ट्रांसमिशन, 5 नवंबर को लॉन्च होगी ये कार
हुंडई नई आई20 की बुकिंग शुरू कर चुकी है जिसे इच्छुक ग्राहक मात्र 21,000 रुपये देकर बुक करा सकते हैं। नई हुंडई आई20 की प्राइस 6 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। इसका मुकाबला होंडा जैज़,टाटा अल्ट्रोज़,फोक्सवैगन पोलो और मारुति सुजुकी बलेनो/टोयोटा ग्लैंजा से होगा।
यह भी पढ़ें: नई हुंडई आई20 में मिलेगा सनरूफ, कार के इंटीरियर की जानकारी भी आई सामने