एक्सक्लूसिव: जीप कंपास ट्रेलहॉक की डीटेल्स हुई लीक, 50,000 के टोकन अमाउंट पर बुकिंग शुरू
प्रकाशित: फरवरी 22, 2022 04:13 pm । भानु । जीप कंपास ट्रेलहॉक
- 1.4K Views
- Write a कमेंट
- 50,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर बुकिंग हुई शुरू
- नया बंपर,17 इंच अलॉय व्हील्स,एलईडी हेडलाइट्स और उंचा ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा इसमें
- 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 10.25-इंच पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और 360-डिग्री कैमरा जैसे मिलेंगे फीचर्स
- 9 स्पीड ऑटोमैटिक और स्टैंडर्ड ऑल व्हील ड्राइव के साथ कंपास वाला 170 पीएस पावरफुल 2 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा इसमें
- कंपास के टॉप डीजल ऑटोमैटिक मॉडल से 1 लाख रुपये तक ज्यादा होगी इसकी प्राइस
जीप भारत में कंपास एसयूवी के ज्यादा ऑफ रोड फोक्सड वर्जन ट्रेलहॉक को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मार्च में संभावित लॉन्च से पहले इस कार से जुड़ी प्रमुखा जानकारियां लीक हुई है।
ट्रेलहॉक में वही सब बदलाव नजर आएंगे जो 2021 में कंपास एसयूवी के फेसलिफ्ट मॉडल में नजर आए थे। पुरानी ट्रेलहॉक के मुकाबले नई ट्रेलहॉक में नई फ्रंट ग्रिल,नई एलईडी हेडलाइट्स और फॉग लैंप्स और नए डिजाइन के 17 इंच अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे।
इसके एक्सटीरियर में ग्रे इंसर्ट्स,ब्लैक पेंटेड रूफ, ट्रेलहॉक की बैजिंग के साथ एंटी ग्लेयर हुड डेकेल और पीछे की तरफ रेड टो हुक जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसमें 205 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है और इसमें फाल्कन वाइल्डपीक 225/60 आर17 टायर लगे हुए हैं। इसके कंपेरिजन में रेगुलर कंपास में ऑल सीजन टायर के साथ 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
2022 कंपास ट्रेलहॉक में 5 कलर्स: एक्सोटिका रेड, ब्राइट व्हाइट, मैग्नेसियो ग्रे, टेक्नो ग्रीन और ब्रिलियंट ब्लैक की चॉइस दी जाएगी। ये कंपास के टॉप वेरिएंट एस पर बेस्ड होगा।
कंपास फेसलिफ्ट की तरह ट्रेलहॉक फेसलिफ्ट के केबिन में मामूली बदलाव नजर आएंगे। इसमें फ्रैश डेशबोर्ड डिजाइन और ट्रेलहॉक इंस्क्रिप्शन के साथ ब्लैक लैदर सीट्स दी गई है। इसमें बड़े साइज की 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो/एपल कारप्ले, एक पूरी तरह से डिजिटल 10.25-इंच इंस्ट्रूमेंट पैनल, एक वायरलेस चार्जिंग पैड, और 8-वे पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सेफ्टी के लिए इस ऑफ रोड फोक्सड वेरिएंट में 6 एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक रोल मिटिगेशन, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
नई जीप कंपास ट्रेलहॉक में रेगुलर कंपास वाला 170 पीएस पावरफुल 2 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा जिसके साथ 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। इसमें पेट्रोल इंजन का ऑप्शन नहीं दिया जाएगा।
ट्रेलहॉक में ऑल व्हील ड्राइव सेटअप स्टैंडर्ड दिया जाएगा जिसके साथ हिल डिसेंट/होल्ड कंट्रोल, ब्रेक एक्सेलेरेटर इंटरलॉक, फ़्रीक्वेंसी सेलेक्टिव डंपिंग, और ट्रैक्शन मैनेजमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा इसमें ऑटो,स्नो,सैंड/मड और रॉक टेरेन मोड्स और 20:1 क्रॉल रेशो के साथ लो रेंज ड्राइवर सिस्टम का फीचर भी दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: कंफर्म: जीप मेरिडियन 7 सीटर एसयूवी भारत में होगी लॉन्च, 2022 के मध्य तक आएगी ये कार
जीप कंपास के रेगुलर मॉडल के टॉप वेरिएंट एस के मुकाबले नई कंपास ट्रेलहॉक वेरिएंट की प्राइस 1 लाख रुपये तक ज्यादा रखी जा सकती है। अभी कंपास एस वेरिएंट की प्राइस 29.34 लाख रुपये है।