Login or Register for best CarDekho experience
Login

2025 स्कोडा कोडिएक भारत में पहली बार टेस्टिंग के दौरान आई नजर

प्रकाशित: जून 19, 2024 05:27 pm । सोनूस्कोडा कोडिएक 2024

  • नई स्कोडा कोडिएक को 2023 में शोकेस किया गया था।

  • इसमें नए 20 इंच अलॉय व्हील और सी पिलर के साथ उठी हुई विंडोलाइन जैसे नए अपडेट दिए गए हैं।

  • केबिन में नया डैशबोर्ड, 13-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और हेड्स-अप डिस्प्ले जैसे फीचर दिए जाएंगे।

  • सेफ्टी के लिए इसमें 9 एयरबैग और एडीएएस जैसे फीचर मिलेंगे।

  • भारत में इसे 2025 की शुरुआत में पेश किया जा सकता है और इसकी कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

नई स्कोडा कोडिएक से पिछले साल पर्दा उठा था और भारत में इसे पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। टेस्ट मॉडल को बिना कवर के देखा गया है। इसमें क्या कुछ मिलेगा खास, जानेंगे आगेः

एक्सटीरियर अपडेट

टेस्ट मॉडल को बिना कवर से ढ़के देखा गया है और यह व्हाइट कलर शेड में नजर आई है। इस स्कोडा एसयूवी को नया लुक दिया गया है। इसमें सिग्नेचर बटरफ्लाई ग्रिल और नए स्प्लिट हेडलाइट सेटअप देखे जा सकते हैं। नए बंपर के नीचे की तरफ हनीकॉम्ब पेटर्न, और बंपर के साइड में वर्टिकल एयर डैम दिए गए हैं।

साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां नए 20-इंच अलॉय व्हील और सी-पिलर के पास उठी हुई बेस विंडोलाइन दी गई है। पीछे की तरफ इसमें नई सी-शेप रैपअराउंट एलईडी टेल लाइट और नया बंपर दिया गया है।

केबिन और सेफ्टी

भारत आने वाली 2025 स्कोडा कोडिएक का केबिन लेआउट अंतराष्ट्रीय मॉडल जैसा हो सकता है, जिसमें मल्टी-लेयर डैशबोर्ड और सस्टेनेबल मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है।

फीचर की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय मॉडल में फ्री-स्टेंडिंग 13-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हेड्स-अप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, कूलिंग और हीटिंग फंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट सीट, एम्बिएंट लाइटिंग, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 9 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए जाएंगे। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी मिलेगा, जिसके तहत ऑटोमेटेड इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लैन असिस्ट और पार्किंग असिस्ट जैसे फंक्शन मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: जानिए नई स्कोडा कोडिएक से जुड़ी पांच खास बातें

इंजन और ट्रांसमिशन

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में न्यू कोडिएक को कई पावरट्रेन ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसमें 25.7 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ एक प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम भी शामिल है, जिसकी इलेक्ट्रिक मोड में रेंज 100 किलोमीटर है। यहां देखिए इसके स्पेसिफिकेशनः

1.5-लीटर टीएसआई माइल्ड-हाइब्रिड

2-लीटर टीएसआई

2-लीटर टीडीआई

1.5-लीटर प्लग-इन हाइब्रिड

पावर

150 पीएस

204 पीएस

150 पीएस/193 पीएस

204 पीएस

टॉर्क

250 एनएम

320 एनएम

360 एनएम/ 400 एनएम

350 एनएम

गियरबॉक्स

7-स्पीड डीसीटी

7-स्पीड डीसीटी

7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड डीसीटी

ड्राइवट्रेन

फ्रंट व्हील ड्राइव

ऑल व्हील ड्राइव

फ्रंट व्हील ड्राइव / ऑल व्हील ड्राइव

फ्रंट व्हील ड्राइव

हालांकि अभी तक यह कंफर्म नहीं हुआ है कि भारत में नई कोडिएक में इनमें से कितने पावरट्रेन ऑप्शन मिलेंगे।

संभावित लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन

भारत में नई स्कोडा कोडिएक को 2025 में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। नई स्कोडा एसयूवी का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, जीप मेरिडियन, और एमजी ग्लोस्टर से होगा।

यह भी देखेंः स्कोडा कोडिएक ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 307 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

स्कोडा कोडिएक 2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत