Login or Register for best CarDekho experience
Login

इस दिसम्बर इन सेडान कारों पर मिल रहा है बम्पर डिस्काउंट, जानिये यहां

संशोधित: दिसंबर 13, 2018 04:05 pm | dinesh | हुंडई वरना 2017-2020

2018 ख़त्म होने को है, ऐसे में कार कंपनियां अपना मौजूदा स्टॉक को साफ़ करने और ग्राहकों को लुभाने के लिए ईयर-एन्ड ऑफर ले आई है। यदि आप एक सेडान कार खरीदने का सोच रहे है, तो यह लेख आपके लिए बेहद काम का साबित हो सकता है।आइये जानते है इस महीने किस सेडान कार पर मिलेगा आपको सबसे ज्यादा फ़ायदा :-

सब-4 मीटर सेडान

हुंडई एक्ससेंट

कीमत : 5.63 लाख रुपए से 8.67 लाख रुपए

Hyundai Xcent

हुंडई इस महीने एक्ससेंट के एस (पेट्रोल) वेरिएंट पर 96,000 रुपए का नगद डिस्काउंट दे रही है। अन्य वेरिएंट्स पर 90,000 रुपये के लाभ दिए जा रहे हैं। इसके अतरिक्त, सभी वेरिएंट्स पर 3 साल/1 लाख किमी की वारंटी और फ्री रोड साइड असिस्टेंस भी मिलेगा।

होंडा अमेज

कीमत : 5.80 लाख रुपए से 9.10 लाख रुपए

Honda Amaze

होंडा अमेज़ पर 2-साल/अनलिमिटेड किमी की अतिरिक्त वारंटी और तीन साल के एन्यूअल मेंटेनेंस पैकेज मुफ्त में दे रही हैं।

फॉक्सवेगन एमीयो

कीमत : 5.65 लाख रुपए से 9.99 लाख रुपए

Volkswagen Ameo

फॉक्सवेगन एमीयो पर कुल 90,000 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है, इसमें 50,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस, 30,000 रुपए का कॉर्पोरेट बोनस और 10,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस शामिल हैं। साथ ही, एमीयो के ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 1.5 लाख रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

फोर्ड एस्पायर

कीमत : 5.55 लाख रुपए से 8.49 लाख रुपए

Ford Aspire

फोर्ड ने अक्टूबर 2018 में एस्पायर फेसिलिफ्ट को लॉन्च किया था। इसके लॉन्च के केवल दो महीने में ही कंपनी कार पर 16,000 रुपये तक के लाभ दे रही है।

वेरिएंट नगद डिस्काउंट अतिरिक्त नगद डिस्काउंट
एम्बिएंट ,ट्रेंड एबीएस , टाइटेनियम, टाइटेनियम+ (पेट्रोल) 7,740 रुपए तक 6,450 रुपए तक
टाइटेनियम एटी (पेट्रोल) 8,700 रुपए तक 7,250 रुपए तक
एम्बिएंट ,ट्रेंड एबीएस , टाइटेनियम, टाइटेनियम+ (डीज़ल) 7,860 रुपए तक 6,550 रुपए तक

टाटा जेस्ट (प्रीमीओ मॉडल पर भी)

कीमत : 5.53 लाख रुपए से 7.77 लाख रुपए

Tata Zest

टाटा ज़ेस्ट पर 20,000 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट और 45,000 रुपए का उपभोक्ता डिस्काउंट दिया जा रहा हैं। वहीं, ज़ेस्ट के प्रीमिओ वर्ज़न पर 60,000 रुपए का नगद डिस्काउंट और 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा हैं

Tata Zest Premio

टाटा टिगोर

कीमत : 5.20 लाख रुपए से 7.38 लाख रुपए

Tata Tigor

टाटा ने टिगोर फेसलिफ्ट पर 20,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस की पेशकश की है।

कॉम्पैक्ट सेडान

हुंडई वरना

कीमत : 8.01 लाख रुपए से 13.99 लाख रुपए

Hyundai Verna

हुंडई वरना के सभी वेरिएंट्स पर 50,000 रुपए तक के लाभ दिए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त वरना खरीदने पर 3 साल/1 लाख किमी की वारंटी और फ्री रोड साइड असिस्टेंस भी मिलेगा।

होंडा सिटी

कीमत: 8.77 लाख रुपए से 13.92 लाख रुपए

Honda City

होंडा सिटी पर 62,000 रुपए तक के डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। इनमें 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपए की एक्सेसरीज शामिल हैं। साथ ही कंपनी सिटी पर 1 रुपए में इनश्योरेंस भी दे रही है, जिसकी वास्तविक कीमत 32,000 रुपए है। होंडा सिटी पर डीलर विशेष कॉर्पोरेट बोनस भी दिया जा रहा है। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरों से संपर्क करना होगा।

फॉक्सवेगन वेंटो

कीमत: 8.38 लाख रुपए से 14.02 लाख रुपए

Volkswagen Vento

फॉक्सवेगन एमीयो की तरह वेंटो पर भी 90,000 रुपए तक के डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। इसमें 50,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस, 30,000 रुपए का कॉर्पोरेट बोनस और 10,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस शामिल हैं। साथ ही, वेंटो के ऑटोमैटिक वेरिएंट पर भी 1.5 लाख रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा।

निसान सनी

कीमत: 6.99 लाख रुपए से 8.48 लाख रुपए

Nissan Sunny

निसान सनी पर 1.12 लाख रुपये से अधिक के लाभ दिए जा रहे है।

नगद डिस्काउंट इनश्योरेंस एक्सचेंज बोनस सरकारी कर्मचारियों के लिए ऑफर
30,000 रुपए तक 1 रुपए में इनश्योरेंस (बचत : 35,000 रुपए मूल्य) 35,000 रुपए 12,000 रुपए

निसान सनी पर अलग-अलग क्षेत्रों के हिसाब से डीलर विशेष कॉर्पोरेट बोनस भी दिया जा रहा है। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरों से संपर्क करना होगा।

टोयोटा यारिस

कीमत : 9.29 लाख रुपए से 14.07 लाख रुपए

Toyota Yaris

टोयोटा यारिस पर 1 लाख रुपए तक के फायदें दिए जा रहे हैं। इसमें एक्सचेंज ऑफर व एक्सेसरीज़ भी शामिल है। टोयोटा यारिस अपने सेगमेंट में एक मात्रा ऐसी कार है जिसके बेस वेरिएंट से ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। हालांकि यह केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही आती है।

स्कोडा रेपिड

कीमत : 7.99 लाख रुपए से 13.97 लाख रुपए

Skoda Rapid

स्कोडा रैपिड पर भी 1 लाख रुपए तक की छूट दी जा रही हैं। इसमें 50,000 रुपए तक के एक्सचेंज ऑफर और 50,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस शामिल है। साथ ही रैपिड को 'बाय नाउ एंड पे इन 2020 'स्कीम के तहत भी खरीदा जा सकता है। जैसा की इसके नाम से साफ़ है, इस स्कीम के तहत कार खरीदने पर कार की ईएमआई बारह महीने बाद यानि 2020 में शुरू होगी।

मिड-साइज सेडान

हुंडई एलांट्रा

कीमत : 13.71 लाख रुपए से 19.94 लाख रुपए

Hyundai Elantra

कंपनी एलांट्रा पर 30,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इसके अतिरिक्त एलांट्रा की खरीद पर 3 साल का फ्री थर्ड-पार्टी इनश्योरेंस भी मिलेगा।

टोयोटा कोरोला अल्टिस

कीमत : 16.27लाख रुपए से 20.01 लाख रुपए

Toyota Corolla Altis

टोयोटा कोरोला अल्टिस पर 1 लाख रुपए से अधिक के ऑफर दिए जा रहे हैं। जानकारी के लिए बता दे कि कंपनी नई जनरेशन कोरोला को दुनिया के सामने पेश कर चुकी है, इसे अगले साल भारत में उतारा जा सकता है।

स्कोडा ऑक्टाविया

कीमत : 15.99 लाख रुपए से 25.75 लाख रुपए

2017 Skoda Octavia

स्कोडा इस महीने ऑक्टाविया पर आसान फाइनेंस की सुविधा दे रही है। जिसके तहत ग्राहकों को 84 महीने के लिए 17,777 रुपए की ईएमआई का भुगतान हर महीने करना होगा। इस हिसाब से ग्राहक द्वारा 7 साल में भुगतान की कुल राशि 14.93 लाख रुपए होगी। फाइनेंस से जुडी अधिक जानकारी के लिए अपने नज़दीकी डीलरशिप से संपर्क करें।

बड़ी सेडान

स्कोडा सुपर्ब

कीमत: 25.59 लाख रुपए से 32.99 लाख रुपए

Skoda Superb

स्कोडा सुपर्ब पर 1 साल का इनश्योरेंस मुफ्त दिया जा रहा है, जिसकी वास्तविक कीमत 1.37 लाख रुपए हैं। साथ ही, स्कोडा ऑक्टाविया की तरह सुपर्ब पर भी कंपनी आसान फाइनेंस की सुविधा दे रही है। जिसके तहत ग्राहकों को 84 महीने के लिए 18,888 रुपए की ईएमआई का भुगतान हर महीने करना होगा। इस हिसाब से ग्राहक द्वारा 7 साल में भुगतान की कुल राशि 15.86 लाख रुपए होगी। फाइनेंस से जुडी अधिक जानकारी के लिए आपको नज़दीकी डीलरशिप से संपर्क करना होगा।

यह भी पढें - दिसंबर ऑफर : इस महीने ये कारें खरीदना हो सकता है फायदे का सौदा

d
द्वारा प्रकाशित

dinesh

  • 17 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई वरना 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत