English | हिंदी
ऑटो एक्सपो-2016: देखें डैटसन गो-क्रॉस कॉन्सेप्ट की फोटो गैलरी
संशोधित: फरवरी 05, 2016 07:30 pm | अभिजीत
21 Views
- Write a कमेंट
डैटसन ने ऑटो एक्सपो-2016 में गो-क्रॉस कॉन्सेप्ट एसयूवी को शोकेस किया है। गो क्रॉस को गो-प्लस के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। ऑटो एक्सपो में गो-क्रॉस को प्रमोशनल यलो कलर स्कीम में दिखाया गया था। डैटसन के पवेलियन में गो-क्रॉस ही आकर्षण का मुख्य केन्द्र होगी। इस मॉ डल के साथ पांच और सात सीटों के विकल्प उपलब्ध होंगे। हालांकि इसके लाॅन्च में अभी वक्त है।
जानिये कैसी होगी डैटसन गो-क्रॉस
was this article helpful ?