कैमरे में कैद हुई डैटसन क्रॉस
डैटसन क्रॉस को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कंपनी के अनुसार डैटसन क्रॉस के प्रोडक्शन मॉडल को 18 जनवरी को दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। डैटसन कारों की रेंज में इसे गो प्लस के ऊपर पोजिशन किया जाएगा। इसका मुकाबला महिन्द्रा केयूवी-100 एनएक्सटी से होगा।
डैटसन क्रॉस के कॉन्सेप्ट को अक्टूबर 2015 में पेश किया गया था, बाद में ऑटो एक्सपो-2016 में भी कंपनी ने इसका कॉन्सेप्ट दिखाया था। हाल ही में कंपनी ने इसके प्रोडक्शन मॉडल की तस्वीरें जारी की हैं, इस में कार को दुनिया के सामने लाने की तारीख समेत कई जानकारियां दी गई हैं। तस्वीरों पर गौर करें तो इसका डिजायन कॉन्सेप्ट से मिलता-जुलता है। साइड और पीछे वाले हिस्से में गो प्लस की झलक दिखाई देती है।
साइड वाले हिस्से में ध्यान दें तो यहां डैटसन क्रॉस में आकर्षक विंडो लाइनें दी गई है। हमारा मानना है कि कंपनी प्रोडक्शन मॉडल में भी ऐसी कर्व लाइनें दे सकती है।
डैटसन क्रॉस को सबसे पहले इंडोनेशिया में उतारा जाएगा। चर्चाएं हैं कि इस में अपडेट डैटसन गो वाले फीचर दिए जा सकते हैं। अपडेट डैटसन गो में 15 इंच के अलॉय व्हील और नया इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल आउटसाइड रियर व्यू मिरर समेत कई फीचर दिए गए हैं।
इंजन से जुड़ी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं मिली है, कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का इंजन दिया जा सकता है जो 68 पीएस की पावर और 104 एनएम का टॉर्क देगा। डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर का के9के इंजन दिया जा सकता है, इसकी पावर 64 पीएस होगी।
भारतीय बाजार की बात करें तो यहां डैटसन क्रॉस को साल के आखिर तक उतारा जा सकता है। इसकी कीमत चार लाख रूपए से पांच लाख रूपए के बीच हो सकती है।
यह भी पढें : 18 जनवरी को उठेगा डैटसन क्रॉस से पर्दा