18 जनवरी को उठेगा डैटसन क्रॉस से पर्दा
प्रकाशित: जनवरी 04, 2018 03:18 pm । raunak । डैटसन गो क्रॉस
- 21 Views
- Write a कमेंट
डैटसन ने घोषणा की है कि वह 18 जनवरी 2018 को गो क्रॉस कॉन्सेप्ट के प्रोडक्शन वर्जन को दुनिया को सामने पेश करेगी। इस कार को डैटसन क्रॉस नाम दिया गया है। डैटसन कारों की रेंज में इसे गो प्लस के ऊपर पोजिशन किया जाएगा। इसका मुकाबला महिन्द्रा केयूवी-100 एनएक्सटी से होगा। इसकी कीमत चार लाख रूपए से पांच लाख रूपए के बीच हो सकती है। भारत में इसे साल के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा।
गो क्रॉस के कॉन्सेप्ट को अक्टूबर 2015 में पेश किया गया था, बाद में ऑटो एक्सपो-2016 में भी कंपनी ने इसका कॉन्सेप्ट दिखाया था। लंबे इंतजार के बाद कंपनी इसका प्रोडक्शन मॉडल ला रही है। इसे गो और गो प्लस वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। हाल ही में कंपनी ने इसकी ऑफिशियल तस्वीरें साझा की है, जिस में कार के आगे वाले हिस्से की झलक दिखाई है। तस्वीर पर ध्यान दें तो इस में प्रोजेक्टर हैडलाइट, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटों के साथ दिए गए हैं।
डैटसन क्रॉस में आगे की तरफ बड़ा बंपर और प्रीमियम डी-कट ग्रिल दी गई है। इसके अलावा फॉक्स स्किड प्लेटें और ऑल-राउंड बॉडी क्लेडिंग जैसे फीचर भी दिए गए हैं जो इसे दमदार बनाते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में गो प्लस की तुलना में बड़े अलॉय व्हील मिलेंगे। साइड और पीछे वाले हिस्से का डिजायन गो प्लस की याद दिलाता है।
अब चलते हैं केबिन की तरफ, डैटसन क्रॉस के केबिन में गो और गो प्लस वाला डैशबोर्ड कुछ नए बदलाव के साथ आएगा। इस में डैटसन का 7.0 इंच टचस्क्रीन यूनिट, नेविगेशन सिस्टम के साथ मिलेगा।
इंजन से जुड़ी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं मिली है, कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का इंजन दिया जा सकता है जो 68 पीएस की पावर और 104 एनएम का टॉर्क देगा। डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर का के9के इंजन दिया जा सकता है, इसकी पावर 64 पीएस होगी।
यह भी पढें : नए साल से महंगी होंगी निसान और डैटसन की कारें