• English
  • Login / Register

टोयोटा हाइराइडर हाइब्रिड एसयूवी से 1 जुलाई को उठेगा पर्दा, हुंडई क्रेटा को देगी टक्कर

प्रकाशित: जून 07, 2022 11:24 am । स्तुतिटोयोटा hyryder

  • 851 Views
  • Write a कमेंट

Creta-rival Toyota Hyryder Hybrid To Be Unveiled On July 1

  • कहा जा रहा है कि इसे 'हाइराइडर' नाम दिया जाएगा।

  • इसमें माइल्ड-हाइब्रिड और सेगमेंट फर्स्ट सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड पावरट्रेन दी जाएगी जो ज्यादा माइलेज देगी।  

  • इसका मुकाबला फोक्सवैगन टाइगन, हुंडई क्रेटा, एमजी एस्टर, किआ सेल्टोस और स्कोडा कुशाक से रहेगा। 

  • भारत में इस गाड़ी को अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है। 

टोयोटा ने कन्फर्म किया है कि वह अपनी अपकमिंग कॉम्पेक्ट एसयूवी कार से 1 जून को पर्दा उठाएगी। सूत्रों के अनुसार, इस गाड़ी को 'हाइराइडर' नाम दिया जाएगा। भारत में यह कार अगस्त तक लॉन्च होगी।

हाइराइडर को टोयोटा के बिदादी प्लांट में मैन्युफैक्चर किया जाएगा। इसे मारुति-टोयोटा पार्टनरशिप के तहत तैयार किया जा रहा है जो टोयोटा और मारुति दोनों कंपनियों की ब्रांडिंग के साथ आएगी। टोयोटा ने हाल ही में हाइब्रिड पावरट्रेन कॉम्पोनेन्ट को भारत में ही तैयार करने को लेकर निवेश की घोषणा भी की थी जिसके चलते इसकी प्राइस एकदम वाजिब रहने की उम्मीद है। 

Toyota Will Localise Its TNGA-B Platform For Upcoming Compact SUV

इसमें 1.5-लीटर सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड पावरट्रेन दी जाएगी जिसके चलते यह गाड़ी ज्यादा माइलेज भी देगी। इस अपकमिंग कार में कई ड्राइव मोड प्योर-पेट्रोल, हाइब्रिड और प्योर ईवी मिलेंगे और इन ड्राइव मोड पर इसका सिस्टम ऑटोमेटिक स्विच हो जाएगा। इसके अलावा इसमें ज्यादा अफोर्डेबल ऑप्शन के तौर पर 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी दी जाएगी। 

एक्सटीरियर डिज़ाइन की बात करें तो मारुति और टोयोटा दोनों ही एसयूवी कारें अलग-अलग स्टाइलिंग लिए होंगी। हाल ही में इंटीरियर की लीक हुई तस्वीरों में इस एसयूवी कार के केबिन में बड़ी फ्लोटिंग टचस्क्रीन यूनिट, हेडअप डिस्प्ले और क्रूज़ कंट्रोल फीचर देखने को मिला था। फोटोज़ में इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर दिया गया हाइब्रिड-स्पेसिफिक ग्रीन डायल भी नज़र आया था। इस कॉम्पेक्ट एसयूवी कार में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिक सनरूफ, छह एयरबैग्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे।

अपकमिंग टोयोटा हाइराइडर के साथ कंपनी कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में एंट्री लेगी। प्राइस के मोर्चे पर इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन और एमजी एस्टर से होगा।

यह भी पढ़ें : मारुति-टोयोटा की कॉम्पेक्ट एसयूवी टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, इंटीरियर की दिखी झलक

was this article helpful ?

टोयोटा hyryder पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
c
cardekho8868911145@girnarsoft.com
Jun 7, 2022, 12:36:28 PM

As per document seems to be a vehicle that can be considered.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    और देखें on टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience