• English
  • Login / Register

मारुति-टोयोटा की कॉम्पेक्ट एसयूवी टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, इंटीरियर की दिखी झलक

प्रकाशित: जून 06, 2022 06:48 pm । स्तुतिमारुति कॉम्पैक्ट एसयूवी

  • 1K Views
  • Write a कमेंट

  • कैमरे में कैद हुए मॉडल को क्रूज़ कंट्रोल और हेडअप डिस्प्ले के साथ देखा गया है।
  • इसकी फीचर लिस्ट में 360-डिग्री कैमरा और छह एयरबैग्स शामिल हो सकते हैं।
  • इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन दी जाएगी।
  • भारत में इसकी प्राइस 10.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

मारुति-टोयोटा की नई कॉम्पेक्ट एसयूवी को एक बार फिर टेस्टिंग दौरान देखा गया है जिसके चलते इस गाड़ी के इंटीरियर की झलक देखने को मिली है। इस गाड़ी को मारुति और टोयोटा पार्टनरशिप के तहत उतारा जाएगा जिसे दोनों कंपनियां अपनी-अपनी ब्रांडिंग के साथ बेचेगी।

टेस्टिंग के दौरान नज़र आई इस गाड़ी का आधे से ज्यादा हिस्सा कवर से ढका हुआ था, लेकिन सामने आई तस्वीरों में इसमें दिए जाने वाले फीचर्स का भी खुलासा हुआ है। जारी हुई फोटोज़ से संकेत मिले हैं कि इस एसयूवी कार में फेसलिफ्ट बलेनो वाले कई फीचर्स दिए जाएंगे जिनमें स्टीयरिंग व्हील, सेंट्रल फ्लोटिंग टचस्क्रीन यूनिट (अनुमानित 9-इंच), क्रूज़ कंट्रोल और हेडअप-डिस्प्ले ('एचयूडी' स्विच स्टार्ट/स्टॉप बटन के नीचे) शामिल होंगे।

मारुति और टोयोटा की इस अपकमिंग कार में 360-डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और छह एयरबैग्स दिए जा सकते हैं।

तस्वीरों के जरिए इसमें दिए जाने वाले सबसे यूनीक फीचर हाइब्रिड-स्पेसिफिक डायल के बारे में भी पता चला है। इस फीचर का संकेत हमें डिस्प्ले में दी गई जगमगाती ग्रीन लाइट से मिला है। टोयोटा और मारुति की अपकमिंग कॉम्पेक्ट एसयूवी कार में 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड और सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शंस दिए जाएंगे। नई होंडा सिटी हाइब्रिड कार की तरह ही इस हाइब्रिड सेटअप को भी इसमें ज्यादा माइलेज के लिए प्योर-इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड और इंजन ओनली मोड में ऑटोमेटिक रूप से स्विच किया जा सकेगा।

New Maruti Compact SUV

अनुमान है कि भारत में मारुति की इस एसयूवी कार की प्राइस 10.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। मारुति और टोयोटा बैजिंग के साथ आने वाली इस एसयूवी कार का कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, एमजी एस्टर, किआ सेल्टोस, फोल्क्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशाक से होगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति कॉम्पैक्ट एसयूवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on मारुति कॉम्पैक्ट एसयूवी

space Image

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience