कंफर्म: फॉक्सवेगन नहीं लाएगी नई सब-पोलो
प्रकाशित: नवंबर 30, 2018 05:34 pm । cardekho । फॉक्सवेगन पोलो 2015-2019
- 19 Views
- Write a कमेंट
फॉक्सवेगन इन दिनों नए एमक्यूबी-ए0 प्लेटफार्म पर काम कर रही है। एमक्यूबी-ए0 प्लेटफार्म सबसे ज्यादा फ्लेक्सिबल है, यानी इस प्लेटफार्म पर छोटी से लेकर बड़ी कारें तैयार की जा सकती हैं। पिछले कुछ समय से चर्चाएं थीं कि कंपनी इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल सब पोलो यानी पोलो से छोटी कार बनाने में कर सकती है। अब फॉक्सवेगन ने कंफर्म किया है कि कंपनी का भारत के कार बाजार में पोलो से नीचे जाने का अभी कोई प्लान नहीं है।
फॉक्सवेगन इस प्लेटफार्म पर सबसे पहले टी-क्रॉस एसयूवी को बनाएगी। भारत में टी-क्रॉस एसयूवी को 2020 के अंत तक या फिर 2021 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, रेनो डस्टर, कैप्चर, जीप रेनेगेड और निसान किक्स से होगा। इसकी कीमत 10 लाख रूपए के आसपास हो सकती है। कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि इस प्लेटफार्म पर बनने वाली कार ऑक्टाविया से ज्यादा बड़ी नहीं होगी।
यह भी पढें :