स्कोडा ने दिखाई स्काला हैचबैक के केबिन की झलक
प्रकाशित: नवंबर 30, 2018 04:16 pm । dhruv
- 49 Views
- Write a कमेंट
स्कोडा ने स्काला हैचबैक के केबिन की तस्वीरें जारी की हैं। यह फॉक्सवेगन ग्रुप के नए एमक्यूबी-ए0 प्लेटफार्म पर बेस है। इस प्लेटफार्म पर बनने वाली यह स्कोडा की पहली कार होगी। इसे 6 दिसंबर 2018 को दुनिया के सामने पेश किया जाएगा।
स्काला हैचबैक के केबिन का डिजायन आरएस कॉन्सेप्ट से मिलता-जुलता है। कंपनी ने अक्टूबर 2018 में आयोजित पेरिस मोटर शो में आरएस कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाया था। स्कोडा स्काला के डैशबोर्ड को ड्यूल-टोन कलर में रखा गया है, जबकि केबिन के बाकी हिस्से को ब्लैक कलर में पेश किया गया है। तस्वीरों पर गौर करें तो डैशबोर्ड के सेंटर में 9.2 इंच टचस्क्रीन यूनिट दी गई है। केबिन में प्रीमियम अहसास लाने के लिए फ्रंट डोर और डैशबोर्ड पर सॉफ्ट फोम सरफेस दिया गया है। इस में वर्चुअल कॉकपिट लगा है, जो ड्राइवर को अपनी जरूरत के हिसाब से इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को कस्टमाइज करने की सुविधा देता है।
स्कोडा स्काला को सबसे पहले यूरोपीय बाजार में उतारा जाएगा। यहां इसका मुकाबला फॉक्सवेगन गोल्फ, फोर्ड फॉकस, मारूति बलेनो, हुंडई एलीट आई20 और फॉक्सवेगन पोलो से होगा। भारत में इसे उतारा जाएगा या नहीं, इसके बारे में कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।
यह भी पढें : टोयोटा प्रियस फेसलिफ्ट से उठा पर्दा
0 out ऑफ 0 found this helpful