कंफर्म : महिंद्रा एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक को एक्सयूवी400 नाम से किया जाएगा लॉन्च
महिंद्रा ने कंफर्म किया है कि वह एक्सयूवी300 के इलेक्ट्रिक वर्जन को एक्सयूवी400 नाम से उतारेगी। कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि ये उसकी पहली लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार होगी जिसे सितंबर 2022 में पेश किया जाएगा।
कंपनी ने इस कार के नाम का खुलासा ब्रिटिश इंटरनेशनल इनवेस्टमेंट द्वारा महिंद्रा की नई ‘ईवी कं.’ में 1925 करोड़ रुपये के निवेश की जानकारी देने के दौरान किया।
एक्सयूवी 400 ईवी का डिजाइन एक्सयूवी300 से अलग होगा। यह एक्सयूवी300 की तरह सब-4 मीटर कार नहीं होगी। इसकी लंबाई 4.2 मीटर होगी, ऐसे में इसकी लंबाई के हिसाब से इस पर टैक्स में कोई फायदा नहीं मिलेगा। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि महिंद्रा इसकी डिजाइन को अपडेट करके उतार सकती है।
कंपनी ने इसके इलेक्ट्रिक पावरट्रेन से जुड़ी जानकारी अभी साझा नहीं की है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी और इसकी रेंज करीब 450 किलोमीटर हो सकती है। महिंद्रा इस कार को एक से ज्यादा बैटरी पैक ऑप्शन में पेश कर सकती है।
महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक की प्राइस 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। भारत में इसे 2023 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। इसका कंपेरिजन टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक से होगा। इसे एमजी जेडएस ईवी और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से अफोर्डेबल ऑप्शन के रूप में चुना जा सकेगा।