• English
  • Login / Register

जनवरी 2023 कॉम्पैक्ट एसयूवी सेल्स रिपोर्टः हुंडई क्रेटा रही टॉप पर, जानिए सेगमेंट की बाकी कारों को मिले कितने बिक्री के आंकड़े

प्रकाशित: फरवरी 10, 2023 11:45 am । सोनूहुंडई क्रेटा 2020-2024

  • 1K Views
  • Write a कमेंट

भारतीय कार बाजार के लिए साल 2022 काफी अच्छा रहा था और अब 2023 की शुरूआत में भी अच्छे परिणाम सामने आए हैं। जनवरी में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की कुल मासिक ग्रोथ 28 प्रतिशत से भी ज्यादा रही है और सभी टॉप मॉडल्स की डिमांड बढ़ी है।

पिछले महीने कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की किस कार की कितनी यूनिट बिकी, ये हम जानेंगे यहांः

 

जनवरी 2023

दिसंबर 2022

मासिक ग्रोथ

वर्तमान मार्केट शेयर (%)

पिछले साल का मार्केट शेयर (%)

सालाना मार्केट शेयर (%)

औसत बिक्री (6 माह)

हुंडई क्रेटा

15037

10205

47.34

29.19

36.36

-7.17

12246

किया सेल्टोस

10470

5995

74.64

20.32

42.31

-21.99

8875

महिंद्रा स्कॉर्पियो

8715

7003

24.44

16.92

11.15

5.77

6882

मारुति ग्रैंड विटारा

8662

6171

40.36

16.81

0

16.81

3904

टोयोटा हाइराइडर

4194

4201

-0.16

8.14

0

8.14

1977

स्कोडा कुशाक

2013

2186

-7.91

3.9

9.61

-5.71

2008

फोक्सवैगन टाइगन

1455

2691

-45.93

2.82

8.96

-6.14

1908

एमजी एस्टर

958

1687

-43.21

1.86

7.62

-5.76

1427

निसान किक्स

0

0

-

0

0.55

-0.55

88

कुल

51504

40139

28.31

 

 

 

 

  • हुंडई क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है। जनवरी 2023 में इसकी मासिक ग्रोथ 47 प्रतिशत से ज्यादा रही और पिछले महीने इसकी 15000 से ज्यादा यूनिट बिकी।
  • किया सेल्टोस इस लिस्ट की दूसरी एकमात्र कार है जिसने पिछले महीने 10,000 यूनिट सेल्स का आंकड़ा पार किया। इसकी मासिक ग्रोथ में सबसे ज्यादा करीब 75 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
  • महिंद्रा स्कॉर्पियो की मासिक सेल्स भी बढ़ी है। इसकी कुल बिक्री में स्कॉर्पियो एन और स्कॉर्पियो क्लासिक की सेल्स शामिल है। पिछले महीने स्कॉर्पियो की 8715 यूनिट बिकी।
  • मारुति ग्रैंड विटारा की मासिक ग्रोथ 40 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ी है। इस लिस्ट में यह चौथे स्थान पर है। टोयोटा हाइराइडर की पिछले महीने 4194 यूनिट बिकी। इसकी मासिक सेल्स में 0.16 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है।

Skoda Kushaq

  • स्कोडा कुशाक पिछले महीने 2000 यूनिट सेल्स का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही, जबकि फोक्सवैगन टाइगन की 1500 से भी कम यूनिट बिकी। इन दोनों कारों की मासिक सेल्स ग्रोथ में क्रमशः 7.91 प्रतिशत और 45.93 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है।
  • एमजी एस्टर की डिमांड 40 प्रतिशत से ज्यादा घट गई है। पिछले महीने इसकी 1000 से भी कम यूनिट बिकी।
  • निसान किक्स की पिछले महीने एक भी यूनिट नहीं बिकी। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि अप्रैल 2023 से लागू हो रहे नए इमिशन नॉर्म्स के चलते शायद कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया है।

यह भी देखेंः हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

हुंडई क्रेटा 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience