• English
  • Login / Register

ट्रांसफॉर्मर्स राइज ऑफ द बीस्ट में नजर आएगी क्लासिक पोर्श 911, देखिए ट्रेलर

प्रकाशित: दिसंबर 04, 2022 04:27 pm । भानु

  • 587 Views
  • Write a कमेंट

 

विदेशी रोबोटों के बारे में एक फ़्रैंचाइज़ी के रूप में जो मनुष्यों के बीच छिपाने के लिए वाहनों में परिवर्तित हो सकते हैं, ट्रांसफॉर्मर सीरीज में शेव्रले जैसे अमेरिकी कार ब्रांडों का दबदबा रहा है। हाल ही में सामने आए ट्रांसफॉर्मर्स के एक टीजर में क्लासिक एयर कूल्ड पोर्श 911 करेरा नजर आई है। 

964 Porsche 911 Transformers movie

राइज ऑफ द बीस्ट मूवी का ग्लोबल प्रीमियर जून 2023 में होगा ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि एक ट्रांसफॉर्मर के तौर पर ये स्पोर्ट्स कार कैसी लगेगी। 

यह भी पढ़ें: लैम्बॉर्गिनी बायोपिक का ऑफिशियल ट्रेलर जारी

964 Porsche 911 Transformers movie
पोर्श के फैंस इसे 964 जनरेशन के तौर पर पहचान गए होंगे जो उस फिल्म की स्टोरीलाइन के उस दौर से मेल खाती है। ये 911 अपने एयर कूल्ड 3.6 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के लिए जानी जाती है जो 250 पीएस की पावर और 310 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। रियर विंग और रेसिंग स्टाइल लिवरी पर बेस्ड ये कार 911 करेरा आरएस हो सकती है जो काफी लाइटवेटेड है और कुछ इंप्ररूवमेंट के बाद इसकी परफॉर्मेंस भी 14 पीएस तक बढ़ गई है। 

964 Porsche 911 Transformers movie

इस ट्रांसफॉर्मेंटिव और बैटल रेडी पोर्श 911 को ट्रांसफॉर्मर मूवी देखने वाले यंग ऑडियंस के सामने क्लासिक 964 शेप के तौर पर पेश किया जाएगा। मगर इस दौर में पोर्श की स्पोर्ट्स कारें पहले से ही सिल्वर स्क्रीन पर काफी फेमस हैं। 911 टर्बो के रूप में अपने टॉप स्पेसिफिकेशन में, 964 पहले से ही एक पॉपुलर मूवी कार है, जो क्लासिक हॉलीवुड एक्शन फिल्म, बैड बॉयज़ में नजर आ चुकी है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience