• English
  • Login / Register

2019 मारूति वैगन आर Vs सुजुकी इग्निस: जानें कौनसी कार है बेहतर

संशोधित: फरवरी 02, 2019 11:58 am | dhruv | मारुति वैगन आर 2013-2022

  • 29 Views
  • Write a कमेंट

मारूति सुजुकी अपनी नई वैगन-आर को लॉन्च कर चुकी है। कंपनी ने इसकी कीमत 4.19 लाख (एक्स-शोरूम नई दिल्ली) से लेकर 5.69 लाख रूपए तय की है। हालांकि, इसकी कीमतें मारुति इग्निस के साथ ओवरलैप होती हैं। वैगन-आर को कंपनी के एरिना डीलरशिप नेटवर्क द्वारा बेचा जा रहा है। वहीं इग्निस को ज्यादा प्रीमियम नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेचा जाता है। यदि आप भी उलझन में हैं कि इन दोनों कारों में से किसे खरीदा जाए, तो यह खबर आपके लिए काम की साबित हो सकती है। यहां हमने दोनों कारों की कई मोर्चो पर तुलना की है ताकि आप जान सकें कि कौन सी कार रहेगी आपके लिए बेहतर: -

आइए पहले नज़र डालें नए वैगनआर और इग्निस के बुनियादी अंतर पर: -

मारूति सुजुकी वैगन-आर

मारूति सुजुकी इग्निस

इंजन: नई वैगन-आर दो पेट्रोल इंजन 1.0 लीटर और 1.2 लीटर में उपलब्ध हैं। यह एमटी और एएमटी दोनों ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। यह डीज़ल इंजन में उपलब्ध नहीं हैं।

इंजन: इग्निस केवल 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। यह वही इंजन है जो वैगन-आर में भी उपलब्ध है। इसमें भी एमटी और एएमटी दोनों ट्रांसमिशन विकल्प मिलते हैं।

डीलरशिप: वैगन-आर को मारुति सुजुकी की एरिना डीलरशिप द्वारा बेचा जा रहा है।

डीलरशिप: इग्निस को नेक्सा शोरूम के माध्यम से बेचा जा रहा है। इसे प्रीमियम कार के रूप में पोजिशन किया गया है।

इनसे है मुकाबला: वैगन-आर का मुकाबला हुंडई सैट्रो,टाटा टियागो और डैटसन गो से है।

इनसे है मुकाबला: इग्निस का सीधा मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई 10 और महिंद्रा केयूवी 100 से है। 

कद-काठी 

2019 वैगन-आर

इग्निस

लम्बाई

3655 मिलीमीटर

3700 मिलीमीटर

चौड़ाई 

1620 मिलीमीटर

1690 मिलीमीटर

ऊंचाई 

1675 मिलीमीटर

1595 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2435 मिलीमीटर

2435 मिलीमीटर

ग्राउंड क्लीयरेंस

-

180 मिलीमीटर

बूट स्पेस

341 लीटर

260 लीटर

  • नई वैगन-आर और इग्निस दोनों को हार्टएक्ट ए प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इनका व्हीलबेस भी समान है। 

  • इग्निस वैगन-आर से ज्यादा लंबी और चौड़ी है।

  • वैगन-आर का बूट स्पेस इग्निस के मुकाबले 81 लीटर ज्यादा बड़ा है। 

इंजन स्पेसिफिकेशन 

इंजन

वैगनआर 1.0-लीटर

वैगनआर 1.2-लीटर

इग्निस 1.2-लीटर

डिस्प्लेसमेंट

1.0-लीटर

1.2-लीटर

1.2-लीटर

पावर

67 पीएस

82 पीएस

82 पीएस

टॉर्क

90 एनएम

113 एनएम

113 एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड एमटी/एएमटी

5-स्पीड एमटी/एएमटी

5-स्पीड एमटी/एएमटी

माइलेज

22.5 किमी/लीटर

21.5  किमी/लीटर

20.89  किमी/लीटर

  • इग्निस और वैगन-आर दोनों में एक-जैसा 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। दोनों कारों में इंजन को एक जैसा ही ट्यून किया गया है। दोनों कारों में मैनुअल ट्रांसमिशन (एमटी) और आॅटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) का विकल्प मिलता हैं। 

  • वैगन-आर इग्निस से हल्की है। ये इग्निस से 0.61 किमी/लीटर का ज्यादा माइलेज देती है। 

  • वैगन-आर 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन में भी उपलब्ध है। यह भी एमटी और एएमटी दोनों गियरबॉक्स विकल्पों में आती हैं। हालांकि यह 1.2 लीटर इंजन यूनिट से कम पावरफुल है। साथ ही इसका माइलेज भी कम है। 

आइये अब नज़र डालें दोनों कारों के अलग-अलग वेरिएंट की कीमतों पर:- (सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार)

ध्यान दें: - यहां हमने दोनों कारों के केवल उन्हीं वेरिएंट को बताया है, जिनकी कीमतों में अंतर 50 हजार तक है। 

वैगन-आर वेरिएंट 

कीमत

इग्निस वेरिएंट

कीमत

वैगन-आर 1.0 वीएक्सआई (ओ)

4.75 लाख रुपए

इग्निस 1.2 सिग्मा

4.67 लाख रुपए

वैगन-आर 1.2 जेडएक्सआई

5.22 लाख रुपए

इग्निस 1.2 डेल्टा

5.28 लाख रुपए

वैगन-आर 1.2 जेडएक्सआई एएमटी

5.69 लाख रुपए

इग्निस 1.2 डेल्टा एएमटी

5.83 लाख रुपए

वेरिएंट की तुलना

वैगनआर 1.0 वीएक्सआई (ओ) Vs इग्निस 1.2 सिग्मा

वैगन-आर 1.0 वीएक्सआई (ओ)

इग्निस 1.2 सिग्मा

कीमत में अंतर

4.75 लाख रुपए

4.67 लाख रुपए

8,000 रुपए (वैगन-आर ज्यादा महंगी)

कॉमन फीचर: टिल्ट एडजस्टेबल स्टेयरिंग, फ्रंट पावर विंडो, आॅटो डाउन ड्राइवर विंडो, ड्यूल एयरबैग, प्रीटैंशनर और फोर्स लिमिटर से लेस ड्राइवर और को-ड्राइवर सीटबेल्ट, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी),स्पीड सेंसिंग आॅटो लॉक डोर, बॉडी कलर डोर हैंडल, बॉडी कलर आउटसाइड रियर व्यू मिरर (ओआरवीएम) और बंपर, ड्राइवर सीट बैल्ट रिमाइंडर, 12 वोल्ट पावर सॉकेट। 

वैगन-आर 1.0 वीएक्सआई (ओ) में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर: रिमोट की-लैस एंट्री, रियर पावर विंडो, ब्लूटूथ/यूएसबी/आॅक्स-इन कनेक्टीविटी से लैस आॅडियो सिस्टम, दो स्पीकर, रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रीकली एडजस्टेबल आउटसाइड रियर व्यू मिरर (ओआरवीएम), पैसेंजर सीटबेल्ट रिमाइंडर, डे/नाइट इंसाइड रियर व्यू मिरर (आईआरवीएम), 60:40 के अनुपात में बंटी रियर सीट।

इग्निस 1.2 सिग्मा में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर: आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट। 

निष्कर्ष: इग्निस के बेस वेरिएंट के मुकाबले वैगन-आर 1.0 वीएक्सआई (ओ) की कीमत 8 हजार रूपए ज्यादा है, लेकिन इसमें मिलने वाले अतिरिक्त फीचर के चलते यह सही लगती है। वैगन-आर के इस वेरिएंट में इग्निस से बेहतर बेसिक और सेफ्टी फीचर मिलते है, जिसके चलते हम आपको वैगन-आर लेने की सलाह देंगे। हालांकि इसमें आईएसओचाइल्ड सीट माउंट की कमी है। ऐसे में यदि आपके बच्चे की उम्र कम है और उसे चाइल्डसीट की आवश्यकता होती है, तो आप इग्निस को चुनें।  

वैगन-आर 1.2 जेडएक्सआई Vs इग्निस 1.2 डेल्टा 

 

वैगन-आर 1.2 जेडएक्सआई

इग्निस 1.2 डेल्टा

कीमत में अंतर 

मैनुअल

5.22 लाख रुपए

5.28 लाख रुपए

6,000 रुपए (इग्निस ज्यादा महंगी)

एएमटी

5.69 लाख रुपए

5.83 लाख रुपए

14,000 रुपए (इग्निस ज्यादा महंगी)

कॉमन फीचर (पिछले वेरिएंट के अतिरिक्त): ब्लूटूथ,यूएसबी और आॅक्स-इन कनेक्टीविटी से लेस आॅडियो सिस्टम, स्टेयरिंग माउंटेड आॅडियो कंट्रोल, दो स्पीकर, रिमोट की-लैस एंट्री, इलेक्ट्रीकली एडजस्टेबल आउटसाइड रियर व्यू मिरर (ओआरवीएम), फ्रंट और रियर पावर विंडो, ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर, 60:40 के अनुपात में बंटी रियर सीट, डे/नाइट इनसाइड रियर व्यू मिरर (आईआरवीएम)

वैगन-आर 1.2 जेडएक्सआई में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर:  रियर पार्किंग सेंसर, पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर डीफॉगर, 7 इंच का टचस्क्रीन स्मार्टप्ले इफोंटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड वॉइस कंट्रोल स्विच, फ्रंट फॉग लैंप, इलेक्टीकली फोल्डेबल आउटसाइड रियर व्यू मिरर (ओआरवीएम), रियर वाइपर और वॉशर। 

इग्निस 1.2 डेल्टा में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर: रियर सीट एडजस्टेबल हैडरेस्ट और आईएसओफिक्स चाइल्डसीट माउंट।

निष्कर्ष: वैगन-आर के इस वेरिएंट में भी इग्निस से बेहतर फीचर मिलते हैं। साफ़ है यहां भी वैगन-आर इग्निस से आगे है। लेकिन इसमें अब भी आईएसओचाइल्ड सीट माउंट की कमी है। ऐसे में यदि आपके बच्चे को चाइल्डसीट की आवश्यकता होती है, तो आप इग्निस को ही चुनें। साथ ही इसमें रियर सीट पर एडजस्टेबल हैडरेस्ट भी मिलते है, जो लम्बी दूरी के ट्रेवल में ज्यादा कम्फर्ट देता है।

क्यो चुनें मारुति वैगन-आर?

बूट स्पेस: वैगन-आर की लम्बाई इग्निस के मुकाबले कम है। लेकिन फिर भी इग्निस के मुकाबले वैगन-आर में 80 लीटर ज्यादा बूट स्पेस मिलता है। जो लम्बी यात्राओं के समय ज्यादा सामान रखने की सहूलियत देता है। 

अफोर्डेबलवैगन-आर की कीमत 4.19 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है। इस कीमत पर यह लगभग सभी आवश्यक सेफ्टी फीचर के साथ आती है, जो कम बजट वाले ग्राहकों के लिए एक अच्छा विकल्प है। हालांकि, इस कीमत पर यह 1.0-लीटर इंजन के साथ ही उपलब्ध होगी, जो 1.2-लीटर इंजन यूनिट की तुलना में कम पावरफुल है। 

क्यों खरीदें मारुति सुजुकी इग्निस?

नेक्सा का अनुभव: इग्निस को नेक्सा शोरूम द्वारा बेचा जाता है। यदि आप इग्निस लेने का मन बनाते हैं तो नेक्सा से पी्रमियम एक्सपीरियंस की उम्मीद की जा सकती है। ये अनुभव आपको मारूति सुजुकी के रेगुलर शोरूम में नहीं मिलेगा। सुजुकी का टेलिमैटिक सिस्टम, सुजुकी कनेक्ट आपको कार ट्रैक करने और ड्राइविंग बिहेवियर को जानने में मदद करता है। ये सुविधा सिर्फ नेक्सा कारों में ही उपलब्ध हैं। 

डिज़ाइन: इग्निस की स्टाइलिंग मारूति की अन्य कारों से अलग है। यह कुछ लोगों को पसंद आ सकती है और कुछ को नहीं। सड़क पर चलते समय वैगन-आर के मुकाबले इग्निस लोगों को ज्यादा आकर्षित करती है। अगर आप कोई ऐसी हैचबैक लेना चाहते है जो अलग दिखे, तो इग्निस उनमें से एक कार हो सकती है। 

आइए एक नज़र डालें दोनों कारों के सभी वेरिएंट की कीमतों पर भी :-

सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार

मारुति सुजुकी वैगन-आर के वेरिएंट

कीमत

मारुति सुजुकी इग्निस के वेरिएंट

कीमत

 वैगन-आर 1.0 एलएक्सआई

4.19 लाख रुपए

   

 वैगन-आर 1.0 एलएक्सआई (ओ)

 4.25 लाख रुपए

   

 वैगन-आर 1.0 वीएक्सआई

 4.69 लाख रुपए

इग्निस 1.2 सिग्मा

 4.67 लाख रुपए

 वैगन-आर 1.0 वीएक्सआई (ओ)

 4.75 लाख रुपए

   

 वैगन-आर 1.2 वीएक्सआई

 4.89 लाख रुपए

   

 वैगन-आर 1.2 वीएक्सआई (ओ)

 4.96 लाख रुपए

   

 वैगन-आर 1.0 वीएक्सआई एएमटी

 5.16 लाख रुपए

   

 वैगन-आर 1.2 जेडएक्सआई

 5.22 लाख रुपए

इग्निस 1.2 डेल्टा 

 5.28 लाख रुपए

 वैगन-आर 1.0 वीएक्सआई एएमटी (ओ)

 5.22 लाख रुपए

   

 वैगन-आर 1.2 वीएक्सआई एएमटी

 5.36 लाख रुपए

   

 वैगन-आर 1.2 वीएक्सआई एएमटी (ओ)

 5.43 लाख रुपए

   

 वैगन-आर 1.2 जेडएक्सआई एएमटी

 5.69 लाख रुपए

इग्निस 1.2 एएमटी डेल्टा

 5.83 लाख रुपए

   

इग्निस 1.2 ज़ेटा 

 5.70 लाख रुपए

   

इग्निस 1.2 एएमटी ज़ेटा

 6.26 लाख रुपए

   

इग्निस 1.2 अल्फा 

  6.51 लाख रुपए

   

इग्निस 1.2 एएमटी अल्फा

 7.05 लाख रुपए

यह भी पढ़ें : नई वैगन-आर में क्या है अच्छा और कहां रह गई कमी, जानिए यहां

was this article helpful ?

मारुति वैगन आर 2013-2022 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
J
jacques pioline
Mar 10, 2020, 4:07:09 AM

Excellent comparison with a thorough homework that makes a prospective buyer to finalize. Thank you.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience