सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस धोनी एडिशन पर इन तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर
महेंद्र सिंह धोनी को अपना ब्रांड एंबेस्डर बनाने के तुरंत बाद ही सिट्रोएन ने सी3 एयरक्रॉस धोनी एडिशन को पेश कर दिया है। सिट्रोएन ने इस स्पेशल एडिशन का ऐलान सी3 और सी3 एयरक्रॉस दोनों के लिए किया था। इनके इंटीरियर और एक्सटीरियर में कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं और इनमें पैकेज के पार्ट के तौर पर कुछ एसेसरीज भी दी गई है। ये धोनी एडिशन अब डीलरशिप्स पर पहुंचने शुरू हो गए हैं जिनकी रियल लाइफ इमेज आप देखेंगे आगे:
एक्सटीरियर की बात करें तो तस्वीर में नजर आ रहे धोनी एडिशन में ड्युअल टोन कॉस्मो ब्लू कलर और व्हाइट रूफ दी गई है जिसके साथ बोनट,रियर डोर और बूट पर '7' नंबर की डेकेल दी गई है।
इसके साइड और रियर प्रोफाइल में 'धोनी एडिशन' का स्टिकर भी लगा है जिससे ये रेगुलर मॉडल से अलग नजर आ रहा है।
हालांकि इस एडिशन में कोई एडिशनल फीचर्स नहीं दिए गए हैं और इनमें कुछ एसेसरीज दी गई है।
इनमें इल्यूमिनेटेड डोर सिल्स और ड्राइवर सीट पर '7' नंबर की एम्बॉसिंग वाले सीट कवर्स और पैसेंजर सीट पर धोनी के सिग्नेचर वाली एम्बॉसिंग दी गई है।
अन्य एसेसरीज में ड्युअल कलर कुशंस और सीट बेल्ट कुशंस के साथ 'धोनी' एडिशन ब्रांडिंग और सिट्रोएन का लोगो शामिल है। इसमें नए फीचर के तौर पर केवल फ्रंट डैश कैमरा ही दिया गया है।
धोनी एडिशन में दी गई एसेसरीज की लिस्ट इस प्रकार से है:
धोनी डेकेल |
सीट कवर्स |
कुशन पिलो |
सीट बेल्ट कुशन |
इल्यूमिनेटेड सिल प्लेट्स |
फ्रंट डैशकैम |
पावरट्रेंस
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस धोनी एडिशन में 110 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाले 1.2 लीटर टर्बो पेट्रल इंजन की चॉइस दी गई है जो कि 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। सी3 एयरक्रॉस में इस इंजन के साथ 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी दिया गया है।
कीमत और मुकाबला
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस धोनी एडिशन की कीमत अभी सामने नहीं आई है। मगर माना जा रहा है कि रेगुलर मॉडल के मुकाबले इसकी कीमत ज्यादा हो सकती है। इस समय सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी कार की कीमत 8.99 लाख रुपये से लेकर 14.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला एमजी एस्टर, हुंडई क्रेटा, होंडा एलिवेट,किआ सेल्टोस,फोक्सवैगन टाइगन,स्कोडा कुशाक और मारुति ग्रैंड विटारा से है। महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक भी इसका एक दमदार विकल्प है।