Login or Register for best CarDekho experience
Login

सिट्रोएन बेसाल्ट विजन कूपे एसयूवी से उठा पर्दा, भारत में जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: मार्च 27, 2024 07:11 pm । स्तुतिसिट्रोएन बेसाल्ट विजन

सिट्रोएन बेसाल्ट विजन कॉन्सेप्ट की डिज़ाइन सी3 हैचबैक और सी3 एयरक्रॉस एसयूवी से काफी मिलती जुलती है

  • सिट्रोएन बेसाल्ट विज़न सी3 हैचबैक और सी3 एयरक्रॉस एसयूवी वाले सीएमपी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है।

  • यह भारत की मौजूदा सी3 रेंज के मुकाबले ज्यादा फीचर लोडेड हो सकती है।

  • इसमें सिट्रोएन की मौजूदा कारों की तरह 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (110 पीएस) दिया जा सकता है।

  • सिट्रोएन बेसाल्ट विज़न कूपे एसयूवी को भारत में 2024 की दूसरी तिमाही तक लॉन्च किया जाएगा।

  • इसकी कीमत 8 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

सिट्रोएन बेसाल्ट विज़न कॉन्सेप्ट से पर्दा उठ गया है। सिट्रोएन सी3एक्स नाम से पॉपुलर इस कार को अब भारत और साउथ अमेरिकन मार्केट में जल्द लॉन्च किया जाएगा। यह नई कूपे एसयूवी कार सी3 हैचबैक और सी3 एयरक्रॉस एसयूवी वाले सीएमपी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। सिट्रोएन बेसाल्ट विज़न (Citroen Basalt Vision) में क्या कुछ मिलेगा खास, जानेंगे आगे:

डिजाइन

इस गाड़ी का फ्रंट लुक सिट्रोएन सी3 और सी3 एयरक्रॉस कार से काफी इंस्पायर्ड लगता है। आगे की तरफ इसमें इन दोनों कारों के जैसे ही क्रोम फिनिशिंग वाली स्प्लिट ग्रिल और स्प्लिट हेडलैंप हाउसिंग दी गई है। साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां स्लोपिंग रूफलाइन दी गई है जिसके चलते इसका लुक स्पोर्टी नज़र आता है। ज्यादा स्पोर्टी लुक के लिए इसमें स्क्वायर व्हील आर्क, साइड बॉडी क्लैडिंग और ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं।

इस एसयूवी कूपे कार की रियर प्रोफाइल काफी ऊंची है और इसमें बूट लिड को बोनट से थोड़ा ऊपर पोज़िशन किया गया है। पीछे की तरफ इसमें रैपअराउंड एलईडी टेललैंप्स और सिल्वर स्किड प्लेट के साथ ऊंचा बंपर भी दिया गया है।

इंटीरियर व फीचर

सिट्रोएन ने बेसाल्ट विज़न कॉन्सेप्ट मॉडल के इंटीरियर से फिलहाल पर्दा नहीं उठाया है, लेकिन उम्मीद है कि इसका इंटीरियर सी3 एयरक्रॉस से मिलता जुलता हो सकता है। अनुमान है कि बेसाल्ट विज़न कॉन्सेप्ट मौजूदा सिट्रोएन मॉडल्स के मुकाबले ज्यादा फीचर लोडेड हो सकती है। इसमें क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमेटिक एसी, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, और कीलैस एंट्री जैसे अतिरिक्त फीचर्स दिए जा सकते हैं।

इसमें सी3 एयरक्रॉस एसयूवी वाले कई फीचर्स दिए जा सकते हैं जिनमें 10.2-इंच टचस्क्रीन और 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल हो सकता है। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

इंजन

सिट्रोएन बेसाल्ट विजन में सी3 हैचबैक और सी3 एयरक्रॉस कॉम्पेक्ट एसयूवी वाला 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (110 पीएस / 205 एनएम) दिया जा सकता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी।

भारत में कब होगी लॉन्च?

भारत में सिट्रोएन बेसाल्ट विजन को 2024 की दूसरी तिमाही तक लॉन्च किया जा सकता है। इस कार की कीमत 8 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका कंपेरिजन टाटा कर्व से रहेगा। इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, स्कोडा कुशाक और होंडा एलिवेट से भी रहेगी।

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 443 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

सिट्रोएन बेसाल्ट विजन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत