• English
  • Login / Register

सिट्रोएन बसॉल्ट प्लस फोटो गैलरी: एसयूवी कूपे कार के इस वेरिएंट में क्या खास मिलता है, जानिए यहां

प्रकाशित: अक्टूबर 19, 2024 11:15 am । सोनूसिट्रोएन बसॉल्ट

  • 3.6K Views
  • Write a कमेंट

सिट्रोएन बसॉल्ट का यह एकमात्र वेरिएंट है जिसमें दोनों इंजन ऑप्शन मिलते हैं

Citroen Basalt Plus variant explained in real-life images

कॉम्पैक्ट साइज वाली एसयूवी कार लेने की सोच रहे लोगों के लिए अब सिट्रोएन बसॉल्ट के रूप में एक नया विकल्प आ गया है, इसे भारत की पहली मास मार्केट एसयूवी कूपे के तौर पर लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) से शुरू होती है। यह तीन वेरिएंट्स: यू, प्लस और मैक्स में उपलब्ध है। बसॉल्ट के केवल मिड वेरिएंट प्लस में दोनों इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। अगर आप बसॉल्ट प्लस वेरिएंट लेने की सोच रहे हैं तो यहां फोटो गैलरी के जरिए इसमें क्या कुछ खास मिलता है:

आगे का डिजाइन

Citroen Basalt Plus variant explained in real-life images

सिट्रोएन बसॉल्ट के एक्सटीरियर एलिमेंट्स आपके द्वारा चुने गए इंजन ऑप्शन के आधार पर अलग होंगे। अगर आप नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन चुनते हैं तो आपको इसमें हेलोजन हेडलाइटें मिलेगी, जबकि फ्रंट फॉग लैंप्स नहीं मिलेगा। यदि आप टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट्स लेते हैं तो सिट्रोएन ने बसॉल्ट प्लस में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइटें, फ्रंट फॉग लैंप्स, और सिल्वर स्किड प्लेट दी है।

Citroen Basalt Plus variant gets halogen headlights with the naturally-aspirated engine variants

यहां फोटो में दिखाई दे रहे मॉडल में ऊपर बताए तीनों ही फीचर नहीं है, जिससे कंफर्म होता है इसमें नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है।

बसॉल्ट प्लस में एयरक्रॉस जैसी एलईडी डीआरएल और फॉग लैंप्स के चारों ओर रेड वर्टिकल इनसर्ट दिया गया है।

साइड प्रोफाइल

Citroen Basalt Plus variant side
Citroen Basalt Plus variant gets 16-inch steel wheels with covers

बसॉल्ट प्लस में राइडिंग के लिए 16-इंच स्टील व्हील दिए गए हैं जिन पर फुल व्हील कवर चढ़े हैं। इसमें ओआरवीएम ब्लैक कलर में है जिन पर टर्न इंडिकेटर को पोजिशन किया गया है। इसके अलावा यहां पर बॉडी क्लेडिंग भी दी गई है जो आगे से शुरू होकर पीछे वाले बंपर तक जा रही है। इसके अलावा स्लोपिंग सी-पिलर पर रेड इनसर्ट भी दिया गया है।

पीछे का डिजाइन

Citroen Basalt Plus Variant Explained In 15 Real-life Images
Citroen Basalt Plus variant gets halogen tail lights

पीछे की तरफ इसमें रैपअराउंड हेलोजन टेल लाइट, टेलगेट पर कंपनी का लोगो और ब्लैक बंपर दिया गया है। टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट में पीछे की तरफ सिल्वर स्किड प्लेट भी दी गई है।

यह भी पढ़ें: टाटा कर्व vs सिट्रोएन बसॉल्ट: कौनसी एसयूवी कूपे कार है ज्यादा सुरक्षित?

केबिन और फीचर

Citroen Basalt Plus variant dashboard
Citroen Basalt Plus variant front seats

इसके केबिन में व्हाइट और ब्लैक थीम दी गई है, जबकि सीटों पर व्हाइट व ग्रे फेब्रिक अपहोल्स्ट्री चढ़ी है।

Citroen Basalt Plus variant gets fabric element on doorpads

इसके डोर पेड्स पर भी ग्रे फेब्रिक मेटेरियल्स का इस्तेमाल किया गया है।

Citroen Basalt Plus variant rear seats

पीछे वाली सीट पर साइड पैसेंजर के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट और दो कपहोल्डर के साथ एक सेंटर आर्मरेस्ट दिया गया है। इसमें सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंटर सीटबेल्ट दिए गए हैं।

Citroen Basalt Plus variant driver's display
Citroen Basalt Plus variant touchscreen

डैशबोर्ड पर 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एक 10.2-इंच टचस्क्रीन, 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स दिए गए हैं। इसमें डे-नाइट आईआरवीएम, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, और पीछे वाले पैसेंजर के लिए यूएसबी चार्जर पोर्ट जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

इसके टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट्स में रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटो एसी, और फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट दिया गया है।

Citroen Basalt Plus variant gets a manual AC with the naturally-aspirated engine versions

वहीं नैचुरली एस्पिरेटेड वेरिएंट में मैनुअल एसी दी गई है, और रियर वेंट व फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट का अभाव है।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल होल्ड, रिवर्स पार्किंग सेंसर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर भी दिया गया है।

इंजन और गियरबॉक्स

Citroen Basalt naturally-aspirated petrol engine

प्लस वेरिएंट में दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

इंजन

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

82 पीएस

110 पीएस

टॉर्क

115 एनएम

190 एनएम (एमटी), 205 एनएम (एटी)

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

माइलेज

18 किलोमीटर प्रति लीटर

19.5 (एमटी), 18.7 किलोमीटर प्रति लीटर (एटी)

प्राइस और कंपेरिजन

Citroen Basalt Plus variant

सिट्रोएन बसॉल्ट की कीमत 7.99 लाख रुपये से 13.57 लाख रुपये के बीच है, जबकि प्लस वेरिएंट की प्राइस 9.99 लाख रुपये से 12.79 लाख रुपये के बीच है। सिट्रोएन बेसाल्ट का सीधा मुकाबला टाटा कर्व से है। इसके अलावा इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, स्कोडा कुशाक, और होंडा एलिवेट जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार से भी है।

सभी कीमत एक्स-शोरूम पैन-इंडिया के अनुसार है।

यह भी देखें: सिट्रोएन बसॉल्ट ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

सिट्रोएन बसॉल्ट पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience