सिट्रोएन बसॉल्ट एसयूवी-कूपे लॉन्च, कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू
प्रकाशित: अगस्त 09, 2024 12:33 pm । सोनू । सिट्रोएन बसॉल्ट
- 482 Views
- Write a कमेंट
ग्राहक आज से इस एसयूवी कूपे कार को 11,001 रुपये देकर बुक करवा सकते हैं
-
इसकी इंट्रोडक्ट्री प्राइस केवल 31 अक्टूबर तक बुकिंग और डिलीवर हुई कार मान्य है।
-
एक्सटीरियर एलिमेंट्स में एलईडी लाइटिंग, 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, और स्लोपिंग रूफलाइन शामिल है।
-
इसमें 10.2-इंच टचस्क्रीन, ऑटो एसी, वायरलेस फोन चार्जिंग, और 6 एयरबैग जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
बसॉल्ट को दो पेट्रोल इंजन ऑप्शनः 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल में पेश किया गया है।
सिट्रोएन बसॉल्ट भारत में लॉन्च हो गई है। यह देश में सिट्रोएन की पहली मास मार्केट एसयूवी-कूपे कार है जिसे पेट्रोल इंजन में पेश किया गया है। सिट्रोएन बसॉल्ट की कीमत 7.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) रखी गई है। सिट्रोएन ने अभी तक इसके टॉप मॉडल की ऑफिशियल प्राइस की घोषणा नहीं की है, हालांकि हमनें इसे कॉन्फिगरेटर पर देखा जहां इसकी कीमत 13.57 लाख रुपये बताई गई थी।
सिट्रोएन ने बसॉल्ट की बुकिंग 11,001 रुपये टोकन अमाउंट के साथ शुरू कर दी है। इसकी इंट्रोडक्ट्री प्राइस केवल 31 अक्टूबर तक हुई बुकिंग और डिलीवर हुई कार पर मान्य है। यहां देखिए इसमें क्या कुछ खास मिलता हैः
एक्सटीरियर
बसाल्ट का डिजाइन सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से इंस्पायर्ड है जिसमें एलईडी डीआरएल पर वी-शेप पेटर्न, और स्प्लिट ग्रिल शामिल है। इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट दी गई है जो जल्द ही सी3 एयरक्रॉस में भी दी जाएंगी। इसके फ्रंट बंपर पर रेड असेंट के साथ सिल्वर फिनिश दी गई है जो इसे स्पोर्टी टच देता है।
साइड में इसमें कूपे रूफलाइन और 16-इंच ड्यूल-टोन फिनिश अलॉय व्हील दिए गए हैं। पीछे की तरफ ब्लैक बंपर के साथ रैपअराउंड हेलोजन टेललाइट दी गई है।
साइज
लंबाई |
4352 मिलीमीटर |
चौड़ाई (बिना ओआरवीएम) |
1765 मिलीमीटर |
ऊंचाई |
1593 मिलीमीटर |
व्हीलबेस |
2651 मिलीमीटर |
व्हीलबेस |
470 लीटर |
सिट्रोएन बसॉल्ट एसयूवी-कूपे कार पांच सिंगल टोन कलरः पोलर व्हाइट, स्टील ग्रे, प्लेटिनम ग्रे, कॉसमॉस ब्लू, और गार्नेट रेड में उपलब्ध है। इसके अलावा इसमें दो ड्यूल-टोन कलरः प्लेटिनम ग्रे रूफ के साथ पोलर व्हाइट एक्सटीरियर, और पेरला नेरा ब्लैक रूफ के साथ गार्नेट रेड एक्सटीरियर का विकल्प भी दिया गया है।
केबिन, फीचर और सेफ्टी
सिट्रोएन बसॉल्ट के केबिन में भी सी3 एयरक्रॉस वाले कई एलिमेंट्स दिए गए हैं, जिनमें डैशबोर्ड लेआउट, ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले (10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, और 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्पले), और एसी वेंट्स शामिल है। इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक एसी, वायरलेस फोन चार्जर, और रियर सीट के लिए एडजस्टेबल अंडरथाई सपोर्ट (87 मिलीमीटर तक) जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), रियर पार्किंग कैमरा, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
इंजन और ट्रांसमिशन
बसॉल्ट के इंजन स्पेसिफिकेशन इस प्रकार हैः
स्पेसिफिकेशन |
1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
पावर |
82 पीएस |
110 पीएस |
टॉर्क |
115 एनएम |
205 एनएम |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एमटी |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी |
सर्टिफाइड माइलेज |
18 किलोमीटर प्रति लीटर |
19.5 किलोमीटर प्रति लीटर, 18.7 किलोमीटर प्रति लीटर |
कंपेरिजन
सिट्रोएन बसॉल्ट का सीधा मुकाबला टाटा कर्व से है। इसके अलावा इसकी टक्कर मारुति ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट, हुंडई क्रेटा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन, किआ सेल्टोस, सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस, स्कोडा कुशाक, और एमजी एस्टर से है।
यह भी देखेंः सिट्रोएन बसॉल्ट ऑन रोड प्राइस