सिट्रोएन बसॉल्ट में मिलते हैं ये 7 कलर ऑप्शन, देखिए पूरी लिस्ट
बसॉल्ट में सी3 एयरक्रॉस वाले कलर ऑप्शन दिए गए हैं, लेकिन इसमें एक नया शेड भी शामिल किया गया है
-
सिट्रोएन बसॉल्ट को 11,001 रुपये टोकन अमाउंट देकर बुक किया जा सकता है।
-
यह पांच मोनोटोन कलरः पोलर व्हाइट, स्टील ग्रे, प्लेटिनम ग्रे, कॉसमॉस ब्लू, और गार्नेट रेड में उपलब्ध है।
-
ड्यूल-टोन ऑप्शन में प्लेटिनम ग्रे रूफ के साथ पोलर व्हाइट, और पर्ला नेरा ब्लैक रूफ के साथ गार्नेट रेड कलर शेड मिलते हैं।
-
यह दो पेट्रोल इंजनः 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड, और 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल में उपलब्ध है।
-
इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
सिट्रोएन बसॉल्ट भारत में लॉन्च हो चुकी है और इसकी इंट्रोडक्ट्री प्राइस 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इच्छुक ग्राहक इसे 11,001 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। सिट्रोएन ने इस एसयूवी-कूपे कार को पांच मोनोटोन और दो ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में पेश किया है। अगर आप इसे लेने की सोच रहे हैं तो यहां देखिए इसके सभी कलर शेडः
मोनोटोन कलर ऑप्शन
-
पोलर व्हाइट
-
स्टील ग्रे
-
प्लेटिनम ग्रे
-
कॉसमॉस ब्लू
-
गार्नेट रेड
ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन
-
प्लेटिनम ग्रे रूफ के साथ पोल व्हाइट एक्सटीरियर
-
पर्ला नेरा ब्लैक रूफ के साथ गार्नेट रेड एक्सटीरियर
सी3 एयरक्रॉस से कंपेयर करें तो बसॉल्ट के कलर ऑप्शन काफी हद तक मिलते-जुलते हैं, हालांकि इसमें अतिरिक्त कलर के तौर पर नया गार्नेट रेड शेड दिया गया है। ड्यूल-टोन ऑप्शन में इसमें केवल दो कलर का विकल्प मिलता है।
फीचर और सेफ्टी
केवल कलर ही नहीं बल्कि बसॉल्ट में कई फीचर भी सी3 एयरक्रॉस वाले दिए गए हैं। इनमें 10.25-इंच टचस्क्रीन, और 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल है। बसॉल्ट के न्यू फीचर में वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमैटिक एसी, और पीछे वाली सीटों के लिए एडजस्टेबल अंडर-थाई सपोर्ट (87 मिलीमीटर तक) जैसे फीचर्स शामिल है। हालांकि बेसाल्ट में सनरूफ और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप फीचर का अभाव है, जबकि ये दोनों फीचर इसके मुकाबले में मौजूद कारों में दिए गए हैं।
सुरक्षा के लिए बसॉल्ट में 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रिवर्स कैमरा, और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए है।
इंजन और ट्रांसमिशन
सिट्रोएन बसॉल्ट एसयूवी-कूपे दो इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार हैः
स्पेसिफिकेशन |
1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
पावर |
82 पीएस |
110 पीएस |
टॉर्क |
115 एनएम |
205 एनएम |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एमटी |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी |
सर्टिफाइड माइलेज |
18 किलोमीटर प्रति लीटर |
19.5 किलोमीटर प्रति लीटर, 18.7 किलोमीटर प्रति लीटर |
कंपेरिजन
सिट्रोएन बसॉल्ट का सीधा मुकाबला टाटा कर्व से है। इसके अलावा इसकी टक्कर मारुति ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट, हुंडई क्रेटा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन, किआ सेल्टोस, सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस, स्कोडा कुशाक, और एमजी एस्टर से भी है।
यह भी देखेंः सिट्रोएन बसॉल्ट ऑन रोड प्राइस
सोनू
- 610 व्यूज़