• English
  • Login / Register

सिट्रोएन बसॉल्ट यू फोटो गैलरीः बेस मॉडल में क्या मिलता है खास, जानिए यहां

प्रकाशित: अगस्त 14, 2024 06:31 pm । सोनूसिट्रोएन बसॉल्ट

  • 1.6K Views
  • Write a कमेंट

बसॉल्ट एसयूवी-कूपे का बेस मॉडल दो कलरः स्टील ग्रे और पोलर व्हाइट में उपलब्ध है

Citroen Basalt Base-spec You Variant

  • सिट्रोएन बसॉल्ट तीन वेरिएंट्सः यू, प्लस, और मैक्स में उपलब्ध है।

  • बेस मॉडल में टचस्क्रीन सिस्टम, और ऑटोमैटिक एसी जैसे फीचर का अभाव है।

  • बेस वेरिएंट यू में केवल 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है।

  • बसॉल्ट यू वेरिएंट की कीमत 7.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) है।

सिट्रोएन बसॉल्ट भारत में लॉन्च हो चुकी है और इसकी शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह एसयूवी-कूपे कार तीन वेरिएंट्सः यू, प्लस, और मैक्स में उपलब्ध है। अगर आप इसके बेस मॉडल ‘यू’ को लेने की सोच रहे हैं तो यहां तस्वीरों के जरिए इसमें क्या कुछ खास मिलता हैः

Citroen Basalt You Variant

बेस वेरिएंट केवल दो कलरः पोलर व्हाइट और स्टील ग्रे ऑप्शन में उपलब्ध है। आगे की तरफ इसमें दूसरे वेरिएंट्स की तरह क्रोम फिनिश ग्रिल और बीच में ‘सिट्रोएन’ लोगो दिया गया है। यू वेरिएंट में हेलोजन हेडलाइट दी गई है जो इसे टॉप लाइन वेरिएंट्स से अलग दिखाती है, और इसमें फॉग लैंप्स का भी अभाव है। थोड़ा नीचे ध्यान दें तो यहां आपको बसॉल्ट यू में ब्लैक बंपर पर पतला वर्टिकल रेड इनसर्ट नजर आएगा।

Citroen Basalt You Variant Side

साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां बसॉल्ट अपनी कूपे रूफलाइन के चलते दूसरी कारों से अलग नजर आती है। बेस वेरिएंट में बिना कवर के 16-इंच स्टील व्हील और ब्लैक डोर हैंडल दिए गए हैं। इसमें टर्न इंडिकेटर को टॉप मॉडल की तरह ओआरवीएम के बजाए फ्रंट फेंडर पर पोजिशन किया गया है। इसकी साइड प्रोफाइल में ब्लैक क्लेडिंग का अभाव है जो इसके टॉप लाइन वेरिएंट्स में मिलती है। इसके सी-पिलर पर रेड इनसर्ट दिया गया है जो इसके दूसरे वेरिएंट्स में भी मिलता है।

Citroen Basalt You Variant Back
Citroen Basalt You Variant

पीछे से इसका ओवरऑल लुक दूसरे वेरिएंट्स जैसा ही है, हालांकि यहां बड़े बदलाव के तौर पर ब्लैक बंपर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: सिट्रोएन बसॉल्ट के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचर, जानिए यहां

Citroen Basalt You Variant Dashboard

केबिन की बात करें तो डैशबोर्ड पर ड्यूल-टोन डिजाइन थीम दी गई है, लेकिन बेस वेरिएंट की कलर थीम अलग है। इसमें डैशबोर्ड पर टिल ब्लू इनसर्ट के साथ ब्लैक ग्रे कॉम्बिनेशन की अपहोल्स्ट्री दी गई है, जबकि इसका बाकी का केबिन ब्लैक कलर में है।

Citroen Basalt You Variant Interior

फीचर की बात करें तो इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम का अभाव है, और इसमें मैनुअल एसी दी गई है। यू वेरिएंट में सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है, और इसमें स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स नहीं दिए गए हैं। इसमें 6 एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर के तौर पर मिलते हैं।

Citroen Basalt You Variant Interior

सिट्रोएन ने बसॉल्ट बेस मॉडल में पीछे वाले तीनों पैसेंजर के लिए फिक्स्ड हेडरेस्ट दिया है, लेकिन इसमें रियर सेंटर आर्मरेस्ट नहीं दिया गया है।

इंजन और ट्रांसमिशन

यू वेरिएंट में केवल 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 82 पीएस की पावर और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। बसॉल्ट के टॉप मॉडल्स में 1.2-लीटर टर्बाे-पेट्रोल की चॉइस भी मिलती है, जिसका पावर आउटपुट 110 पीएस और 205 एनएम है। टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।

प्राइस और कंपेरिजन

सिट्रोएन बसॉल्ट की कीमत 7.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। हालांकि इसके टॉप मॉडल की कीमत की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन ऑफिशियल कॉन्गिरेटर पर इसकी कीमत 13.57 लाख रुपये दिखाई गई थी। बसॉल्ट का सीधा मुकाबला टाटा कर्व से रहेगा, इसके अलावा इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन, और स्कोडा कुशाक जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी से भी है।

यह भी देखेंः सिट्रोएन बसॉल्ट ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

सिट्रोएन बसॉल्ट पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience