सिट्रोएन बसॉल्ट यू फोटो गैलरीः बेस मॉडल में क्या मिलता है खास, जानिए यहां
प्रकाशित: अगस्त 14, 2024 06:31 pm । सोनू । सिट्रोएन बसॉल्ट
- 1.6K Views
- Write a कमेंट
बसॉल्ट एसयूवी-कूपे का बेस मॉडल दो कलरः स्टील ग्रे और पोलर व्हाइट में उपलब्ध है
-
सिट्रोएन बसॉल्ट तीन वेरिएंट्सः यू, प्लस, और मैक्स में उपलब्ध है।
-
बेस मॉडल में टचस्क्रीन सिस्टम, और ऑटोमैटिक एसी जैसे फीचर का अभाव है।
-
बेस वेरिएंट यू में केवल 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है।
-
बसॉल्ट यू वेरिएंट की कीमत 7.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) है।
सिट्रोएन बसॉल्ट भारत में लॉन्च हो चुकी है और इसकी शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह एसयूवी-कूपे कार तीन वेरिएंट्सः यू, प्लस, और मैक्स में उपलब्ध है। अगर आप इसके बेस मॉडल ‘यू’ को लेने की सोच रहे हैं तो यहां तस्वीरों के जरिए इसमें क्या कुछ खास मिलता हैः
बेस वेरिएंट केवल दो कलरः पोलर व्हाइट और स्टील ग्रे ऑप्शन में उपलब्ध है। आगे की तरफ इसमें दूसरे वेरिएंट्स की तरह क्रोम फिनिश ग्रिल और बीच में ‘सिट्रोएन’ लोगो दिया गया है। यू वेरिएंट में हेलोजन हेडलाइट दी गई है जो इसे टॉप लाइन वेरिएंट्स से अलग दिखाती है, और इसमें फॉग लैंप्स का भी अभाव है। थोड़ा नीचे ध्यान दें तो यहां आपको बसॉल्ट यू में ब्लैक बंपर पर पतला वर्टिकल रेड इनसर्ट नजर आएगा।
साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां बसॉल्ट अपनी कूपे रूफलाइन के चलते दूसरी कारों से अलग नजर आती है। बेस वेरिएंट में बिना कवर के 16-इंच स्टील व्हील और ब्लैक डोर हैंडल दिए गए हैं। इसमें टर्न इंडिकेटर को टॉप मॉडल की तरह ओआरवीएम के बजाए फ्रंट फेंडर पर पोजिशन किया गया है। इसकी साइड प्रोफाइल में ब्लैक क्लेडिंग का अभाव है जो इसके टॉप लाइन वेरिएंट्स में मिलती है। इसके सी-पिलर पर रेड इनसर्ट दिया गया है जो इसके दूसरे वेरिएंट्स में भी मिलता है।
पीछे से इसका ओवरऑल लुक दूसरे वेरिएंट्स जैसा ही है, हालांकि यहां बड़े बदलाव के तौर पर ब्लैक बंपर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: सिट्रोएन बसॉल्ट के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचर, जानिए यहां
केबिन की बात करें तो डैशबोर्ड पर ड्यूल-टोन डिजाइन थीम दी गई है, लेकिन बेस वेरिएंट की कलर थीम अलग है। इसमें डैशबोर्ड पर टिल ब्लू इनसर्ट के साथ ब्लैक ग्रे कॉम्बिनेशन की अपहोल्स्ट्री दी गई है, जबकि इसका बाकी का केबिन ब्लैक कलर में है।
फीचर की बात करें तो इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम का अभाव है, और इसमें मैनुअल एसी दी गई है। यू वेरिएंट में सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है, और इसमें स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स नहीं दिए गए हैं। इसमें 6 एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर के तौर पर मिलते हैं।
सिट्रोएन ने बसॉल्ट बेस मॉडल में पीछे वाले तीनों पैसेंजर के लिए फिक्स्ड हेडरेस्ट दिया है, लेकिन इसमें रियर सेंटर आर्मरेस्ट नहीं दिया गया है।
इंजन और ट्रांसमिशन
यू वेरिएंट में केवल 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 82 पीएस की पावर और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। बसॉल्ट के टॉप मॉडल्स में 1.2-लीटर टर्बाे-पेट्रोल की चॉइस भी मिलती है, जिसका पावर आउटपुट 110 पीएस और 205 एनएम है। टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।
प्राइस और कंपेरिजन
सिट्रोएन बसॉल्ट की कीमत 7.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। हालांकि इसके टॉप मॉडल की कीमत की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन ऑफिशियल कॉन्गिरेटर पर इसकी कीमत 13.57 लाख रुपये दिखाई गई थी। बसॉल्ट का सीधा मुकाबला टाटा कर्व से रहेगा, इसके अलावा इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन, और स्कोडा कुशाक जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी से भी है।
यह भी देखेंः सिट्रोएन बसॉल्ट ऑन रोड प्राइस