Login or Register for best CarDekho experience
Login

असल में कितना माइलेज देती है सिट्रोएन बसॉल्ट ऑटोमैटिक? जानिए यहां

संशोधित: दिसंबर 02, 2024 12:23 pm | स्तुति | सिट्रोएन बसॉल्ट

हमनें बसॉल्ट एसयूवी के टर्बो पेट्रोल-ऑटोमेटिक वेरिएंट का माइलेज टेस्ट किया जिससे यह पता लग सके कि क्या यह गाड़ी कंपनी के बताए गए आंकड़ों पर खरा उतरती है, क्या रहे इसके नतीजे जानेंगे आगे :-

सिट्रोएन बसॉल्ट कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट की कार है जो हाल ही में लॉन्च हुई है। इसमें दो इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं जिनमें एक 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (110 पीएस/205 एनएम) शामिल है। इस गाड़ी में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ दो गियरबॉक्स: 6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एटी की चॉइस मिलती है। हाल ही में हमनें सिट्रोएन बसॉल्ट के ऑटोमैटिक वेरिएंट का टेस्ट किया है और यह जानने की कोशिश की है कि वास्तव में इस कार का माइलेज कितना है? क्या यह गाड़ी ऑन-रोड कंपनी के बताए गए आंकडों पर खरा उतरती है? जानेंगे इसके बारे में आगे:

इंजन

सबसे पहले नजर डालते हैं सिट्रोएन बसॉल्ट कार के इंजन स्पेसिफिकेशन पर:

इंजन

1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल

पावर

110 पीएस

टॉर्क

205 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड एटी

सर्टिफाइड माइलेज

18.7 किमी/लीटर

टेस्टेड माइलेज (सिटी)

13.12 किमी/लीटर

टेस्टेड माइलेज (हाइवे)

18.83 किमी/लीटर

बसॉल्ट टर्बो पेट्रोल-ऑटोमेटिक वेरिएंट का माइलेज सिटी में कंपनी के बताए आंकड़ों से काफी कम रहा। वहीं, हाईवे पर इस गाड़ी ने कंपनी के बताए आंकड़ों से थोड़ा ज्यादा माइलेज दिया।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा बीई 6ई और एक्सईवी 9ई के डिजाइन में क्या है अंतर, जानिए यहां

सिट्रोएन बसॉल्ट के माइलेज को बेहतर तरीके से समझने के लिए हमनें इसे सिटी और हाईवे दोनों जगह भी चलाकर देखा, जिसके नतीजे इस प्रकार है:

माइलेज

सिटी : हाइवे (50:50)

सिटी : हाइवे (25:75)

सिटी : हाइवे (75:25)

15.46 किमी/लीटर

16.98 किमी/लीटर

14.19 किमी/लीटर

यदि आप बसॉल्ट टर्बो वेरिएंट को सिटी में ज्यादा चलाते हैं तो आपको 14 किमी/लीटर के आसपास का माइलेज मिल सकता है। वहीं, हाईवे पर ज्यादा और सिटी में कम ड्राइव करने पर आपको यह गाड़ी इससे लगभग 3 किलोमीटर प्रति लीटर ज्यादा का माइलेज दे सकती है। जबकि, सिटी और हाईवे दोनों जगह बराबर चलाने पर इस गाड़ी से 15 किलोमीटर प्रति लीटर के आसपास माइलेज मिलने की उम्मीद है।

नोट: यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि कार का माइलेज रोड की कंडिशन, ड्राइवर के चलाने के तौर-तरीके और गाड़ी की कंडिशन पर निर्भर पर करता है। यदि आपके पास भी बसॉल्ट एसयूवी का टर्बो-पेट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट है तो आपको इस गाड़ी से कितना माइलेज मिला, हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।

यह भी पढ़ें : सिट्रोएन बसॉल्ट ऑन रोड प्राइस

Share via

सिट्रोएन बसॉल्ट पर अपना कमेंट लिखें

D
darshan r
Dec 2, 2024, 2:15:04 PM

Please also mention at what speed you tested this vehicle in highway. How many people were there. What was weather congratulation. Ac turned on or not. These are very crucial to understand car mileage

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
फेसलिफ्ट
Rs.1.03 करोड़*
न्यू वैरिएंट
Rs.11.11 - 20.42 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.15.50 - 27.25 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत