• English
  • Login / Register

टेस्टिंग के दौरान दिखी शेवरले स्पिन एमपीवी

प्रकाशित: अप्रैल 13, 2016 10:34 am । sumitशेवरले स्पिन

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

एमपीवी सेगमेंट में शेवरले अपनी नई पेशकश स्पिन को लाने वाली है। इस मल्टी परपज़ व्हीकल (एमपीवी) को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। स्पिन को फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में भी दिखाया गया था। इंडोनेशिया में शेवरले स्पिन पहले ही लॉन्च हो चुकी है। यहां इसके अगले साल तक आने की उम्मीद है।

इस सेगमेंट में कंपनी की एंजॉय पहले से ही मौजूद है, जो टैक्सी/कैब सेगेमेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। स्पिन का मुकाबला होंडा मोबिलियो, मारुति सुजु़की अर्टिगा और रेनो लॉजी से होगा। स्पिन एक 7 सीटर कार है जिसे जनरल मोटर्स के गामा-2 प्लेटफार्म पर बनाया गया है। बीट भी इसी प्लेटफार्म पर बनी है।

मेज़रमेंट पर एक नज़र डालें तो शेवरले स्पिन की लंबाई 4,360 एमएम, चौड़ाई 1,735 एमएम और ऊंचाई 1,683 एमएम है। कार का व्हीलबेस 2,620 एमएम का है। इस मामले में स्पिन, मारुति अर्टिगा पर भारी पड़ेगी।

कंपनी ने अभी तक शेवरले स्पिन के इंजन के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया है। इसके इंटरनेशनल मॉडल में 1.2 और 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन और 1.3 लीटर का मल्टीजेट डीज़ल इंजन मौजूद है। अगर भारत की बात करें तो माना जा रहा है कि स्पिन को एंजॉय वाले 1.4 लीटर पेट्रोल और 1.3-लीटर डीज़ल इंजन मिल सकते हैं। पेट्रोल इंजन 99बीएचपी की ताकत और 131एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल इंजन 74 बीएचपी की पावर और 173 एनएम टॉर्क देता है। इन आंकड़ों में थोड़े बहुत बदलाव होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

अधिक पढ़ें : अगले पांच सालों में 10 नए माॅडल उतारेगी शेवरले

इमेज सोर्सः कारएंडबाइक

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

शेवरले स्पिन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience