जनरल मोटर्स ने वापस बुलाईं एक लाख शेवरले बीट
प्रकाशित: दिसंबर 16, 2015 10:24 am । nabeel
- 29 Views
- Write a कमेंट
जनरल मोटर्स इंडिया ने एक लाख से ज्यादा शेवरले बीट को वापस बुलाने की घोषणा की है। जानकारी के मुताबिक 1,01,597 कारों को रिकॉल किया जाएगा। ये सभी कारें डीज़ल वेरिएंट की हैं। इन कारों के क्लच पेडल लीवर में खराबी पाई गई है। वापस बुलाई गईं कारें दिसंबर 2010 से लेकर जुलाई 2014 के बीच बनी हैं।
इस बारे में कंपनी ने ग्राहकों को सूचित करना शुरू कर दिया है। इन कारों को कंपनी के किसी भी सर्विस सेंटर पर ले जाकर ठीक कराया जा सकता है, जिसका कोई चार्ज नहीं लगेगा। कंपनी को शिकायत मिली है कि इन कारों में क्लच पेडल टूटने की समस्या आ रही है। जिसके बाद कंपनी ने इन गाड़ियों को वापस मंगाने का फैसला लिया है। जिन कारों में इस तरह की दिक्कत पाई जाएगी उन्हें फौरन ठीक किया जाएगा।
हालांकि, कंपनी ने ये भी कहा है कि इस खराबी की वजह से अब तक कोई दुर्घटना हुई है, लेकिन कंपनी ने बचाव के लिए ऐसा करने का फैसला किया है। बीट पेट्रोल, डीज़ल और सीएनजी वेरिएंट में उपलब्ध है। बीट में 1.0 एक्सएसडीई स्मार्टटेक इंजन लगा है जो 56 बीएचपी की ताकत और 142 एनएम का टॉर्क देता है। इससे पहले जीएम ने इसी साल जुलाई में भी 1.55 लाख कारें रिकॉल की थी। इनमें बीट, एंजॉय और स्पार्क मॉडल शामिल थे। इन्हें की-लैस एंट्री रिमोट में मिली खराबी के कारण वापस बुलाया गया था।
यह भी पढ़ें : नई एंडेवर का टॉप वेरिएंट कैमरे में कैद, देखें तस्वीरें
0 out ऑफ 0 found this helpful