• English
  • Login / Register

‘बीट इसेंशिया’ नाम से आएगी शेवरले की नई कॉम्पैक्ट सेडान

प्रकाशित: फरवरी 01, 2016 02:20 pm । अभिजीत

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

शेवरले अपनी नई कॉम्पैक्ट सेडान को ऑटो एक्सपो में दिखाएगी। इस सब 4-मीटर सेडान का प्रोजेक्ट 2013 में शुरू किया गया था। सूत्रों के मुताबिक कंपनी की इस कॉम्पैक्ट सेडान का नाम होगा- शेवरले ‘बीट इसेंशिया’। इस सेगमेंट में ‘बीट इसेंशिया’ का मुकाबला पहले से मौजूद मारूति स्विफ्ट डिज़ायर, होंडा अमेज़ और फोर्ड फीगो एस्पायर से होगा।

इस कार में आने वाले इंजन की बात करें तो ‘इसेंशिया’ में 1.0-लीटर का डीज़ल और 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिए जाने की संभावना है। यही इंजन कंपनी की हैचबैक बीट में भी उपलब्ध है।

वैसे तो अभी इस कॉम्पेक्ट सेडान के एक्सटीरियर और इंटीरियर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है, फिर भी उम्मीद की जा रही है कि इसमें काफी चीजें बीट से मिलती-जुलती हो सकती हैं। केबिन में भी बीट की झलक देखने को मिल सकती है।
‘इसेंशिया’ के अलावा, शेवरले अपनी नई एमपीवी स्पिन, स्पोर्ट्स कार कैमारो और एसयूवी कोलोराडो को भी एक्सपो में दिखाएगी। स्पिन के इस साल के अंत तक या फिर  साल 2017 में लॉन्च होने की उम्मीद है।

भारतीय बाज़ार में शेवरले के पास कारों की रेंज सीमित है, यह बड़ी वजह है कि बीते कुछ वक्त में कंपनी की चमक फीकी पड़ती जा रही है। ढीली पड़ती इस पकड़ को मजबूत बनाने और ग्राहकों को खुद से जोड़े रखने के लिए शेवरले को ऑटो मार्केट में कुछ नए प्रोडक्ट लाने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें

नई शेवरले क्रूज़ लॉन्च, कीमत 14.68 लाख रूपए

सोर्सः ईटीआॅटो

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience