त्यौहारी सीज़न पर शेवरले दे रही है 1.12 लाख रूपए तक के फायदे
संशोधित: सितंबर 23, 2016 04:46 pm | alshaar
- 15 Views
- Write a कमेंट
त्यौहारी सीज़न करीब है। मौके की नज़ाकत को भुनाने के लिए जनरल मोटर्स ने शेवरले कारों पर 1.12 लाख रूपए तक के फायदे देने की घोषणा की है। कंपनी के इस नए ऑफर में क्रूज़, बीट, टवेरा, सेल और एंजॉय मॉडल शामिल है। इस डिस्काउंट ऑफर के अलावा प्री-फेस्टिवल सीज़न ऑफर भी लागू रहेगा, जिसमें फ्री इंश्योरेंस और एक्सचेंज बोनस जैसे फायदे भी ग्राहकों को मिलेंगे।
कंपनी द्वारा जारी घोषणा के तहत शेवरले क्रूज़ पर 50,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 50,000 रूपए का कैशबैक मिलेगा। इस प्रकार ग्राहक को कुल 1.12 लाख रूपए तक के फायदे मिलेंगे। इसके अलावा बीट, सेल, एंजॉय और टवेरो जैसे मॉडलों पर 44,000 रूपए के लाभ देने का निर्णय लिया गया है। कंपनी ने हर नई कार खरीदने पर ग्राहक को चार ग्राम सोने का सिक्का देने का भी निर्णय लिया है। संभावना है कि ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए जल्द ही दूसरी कंपनियां भी ऐसे ही नए ऑफर पेश करेगी।