किआ सिरोस एचटीके प्लस फोटो गैलरी: जानिए एसयूवी कार के इस वेरिएंट में क्या कुछ खास मिलेगा
सिरोस एचटीके प्लस में एक 12.3-इंच टचस्क्रीन, एक पैनोरमिक सनरूफ, और एक रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं
हाल ही में किआ सिरोस को भारत की सबसे प्रीमियम सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कार के तौर पर लॉन्च किया गया है, और कंपनी के लाइनअप में इसे किआ सोनेट और किआ सेल्टोस के बीच पोजिशन किया गया है। किआ ने सिरोस को छह वेरएंट: एचटीके, एचटीके (ओ), एचटीके प्लस, एचटीएक्स, एचटीएक्स प्लस, और एचटीएक्स प्लस (ओ) में पेश किया है। यहां तस्वीरों में देखिए सिरोस के मिड वेरिएंट एचटीके प्लस में क्या कुछ खास मिलता है:
आगे का डिजाइन
सिरोस एचटीके प्लस वेरिएंट आगे से एचटीके (ओ) और टॉप लाइन वेरिएंट्स जैसा ही दिखता है। हालांकि टॉप मॉडल्स में एलईडी हेडलाइट दी गई है, जबकि सिरोस एचटीके प्लस में हेलोजन हेडलाइट दी गई है और इसमें एलईडी डीआरएल का अभाव है। बंपर का बोल्ड डिजाइन बरकरार रखा गया है और इसमें एक सिल्वर स्किड प्लेट शामिल की गई है।
साइड प्रोफाइल
मिड वेरिएंट होने के कारण इसमें 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं जो डीजल और पेट्रोल मॉडल दोनों में उपलब्ध हैं और इनमें व्हील कवर भी शामिल है। इसके अलावा फ्लश डोर हैंडल, दरवाजों पर सिल्वर टच, और सिल्वर रूफ रेल्स भी दी गई है। इसमें टर्न इंडिकेटर को भी आउटसाइड रियर व्यू मिरर (ओआरवीएम) में माउंट किया गया है।
पीछे का डिजाइन
पीछे की तरफ एचटीके प्लस और सिरोस के अन्य वेरिएंट में अंतर शायद ही नजर आता है। हालांकि इसमें एलईडी टेल लाइट का अभाव है। इसके बंपर का डिजाइन एक समान है और इस पर एक सिल्वर स्किड प्लेट भी दी गई है जो इसे बोल्ड लुक देती है। इसके टेलगेट पर ‘टी-जीडीआई’ बैजिंग दी गई है जो यह दर्शाता है कि ये एक टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट है।
यह भी पढ़ें: किआ सिरोस : वीडियो में देखें एसयूवी कार का कौनसा वेरिएंट खरीदना है फायदे का सौदा
केबिन
किआ सिरोस एचटीके प्लस वेरिएंट में ड्यूल-टोन ब्लू और ग्रे केबिन थीम के साथ मिंट ग्रीन हाइलाइट दिए गए हैं। सिरोस एचटीके प्लस वेरिएंट में एक 12.3-इंच टचस्क्रीन, सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, और ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, ट्रेक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
पीछे बैठे पैसेंजर के बेहतर कंफर्ट के लिए इसमें एसी वेंट्स और सनब्लाइंड दिए गए हैं, लेकिन इसमें रियर सेंटर आर्मरेस्ट का अभाव है।
इंजन
किआ सिरोस एचटीके प्लस में टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों का विकल्प दिया गया है, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:
इंजन |
1-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
120 पीएस |
116 पीएस |
टॉर्क |
172 एनएम |
250 एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी |
6-स्पीड एमटी |
किआ सिरोस के इस वेरिएंट में टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों की चॉइस दी गई है। टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन मिलता है।
यह भी पढ़ें: किआ सिरोस vs स्कोडा कायलाक: कौनसी एसयूवी कार खरीदें?
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
किआ सिरोस एचटीके प्लस की कीमत 11.50 लाख रुपये से 12.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, स्कोडा कायलाक, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, और किआ सोनेट से है।
यह भी देखें: किआ सिरोस ऑन रोड प्राइस