• English
  • Login / Register

2024 निसान एक्स-ट्रेल फोटो गैलरीः इस अपकमिंग एसयूवी कार में क्या कुछ मिलेगा खास, जानिए यहां

प्रकाशित: जुलाई 30, 2024 01:15 pm । सोनूनिसान एक्स-ट्रेल

  • 218 Views
  • Write a कमेंट

चौथी जनरेशन निसान एक्स-ट्रेल की कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है और इसे 1 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है

Nissan X-Trail Detailed In 15 Images

निसान एक्स-ट्रेल जल्द ही भारत के कार बाजार में फिर से वापसी करने जा रही है और इस बार यह चौथे जनरेशन अवतार में पेश की जाएगी। इस फुल साइज एसयूवी कार से पर्दा पहले ही उठ चुका है और इसकी प्राइस का खुलासा 1 अगस्त 2024 को किया जा सकता है। भारत में यह मैग्नाइट के बाद निसान का दूसरा प्रोडक्ट होगा। अगर आप एक्स ट्रेल एसयूवी को खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां फोटो गैलरी के जरिए जानिए इसमें क्या कुछ मिलेगा खासः

आगे का डिजाइन

Nissan X-Trail Detailed In 15 Images

एक्स-ट्रेल में आगे की तरफ वी-शेप ग्रिल दी गई है जो निसान किक्स जैसी है। ग्रिल के चारों ओर क्रोम हाइलाइट्स और ब्लैक कलर की होरिजोंटल पट्टियां दी गई है।

Nissan X-Trail Headlamps

इसमें रेक्टांगुलर हेडलैंप्स दिए गए हैं जिन्हें एलईडी डीआरएल और इंडिकेटर के नीचे पोजिशन किया गया है।

Nissan X-Trail Front Bumper

इसमें ब्लैक बंपर और डार्क सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है।

यह भी पढ़ें: 2024 निसान एक्स-ट्रेल की भारत में बुकिंग हुई शुरू, 1 अगस्त को हो सकती है लॉन्च

साइड प्रोफाइल

Nissan X-Trail Side

साइड से देखने पर आपको इस एसयूवी की लंबाई का एक अंदाजा मिल जाएगा जो करीब 4.7 मीटर है और आपको इसमें पारंपरिक एसयूवी शेप दिखाई देगा। इसके ओआरवीएम बॉडी कलर में है, जबकि ए-पिलर से लेकर रियर स्पॉइलर तक एक क्रोम स्ट्रिप दी गई है। इसके दरवाजों के नीचे क्लेडिंग दी गई है।

Nissan X-Trail 20-inch Alloys

एक्स-ट्रेल में स्टाइलिश 20-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं जो सिल्वर शेड में है।

पीछे का डिजाइन

Nissan X-Trail Rear

पीछे से इसका डिजाइन करीब करीब फ्लैट है और यहां इसमें रैपअराउंड एलईडी टेललाइट दी गई है। निसान लोगो ग्रे कलर में है जिसके साथ क्रोम एक्स-ट्रेल ब्रांडिंग दी गई है।

Nissan X-Trail Rear

एक्स-ट्रेल में बड़ा रियर बंपर दिया गया है, जिसमें ग्रे स्किड प्लेट को भी पोजिशन किया गया है।

यह भी पढ़ें: 2024 एमजी क्लाउड ईवी का पहला टीजर हुआ जारी, जल्द हो सकती है लॉन्च

इंजन और ट्रांसमिशन

Nissan X-Trail Engine

निसान एक्स-ट्रेल में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 12वॉट माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है। इसका पावर आउटपुट 163 पीएस और 300 एनएम है। इंजन के साथ इसमें सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है जो आगे वाले पहियों पर पावर सप्लाई करता है।

डैशबोर्ड

Nissan X-Trail Dashboard

एक्स-ट्रेल का डैशबोर्ड डिजाइन काफी सिंपल है और इस पर सॉफ्ट टच पेडिंग और क्रोम एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसके केबिन में ब्लैक बेस थीम के साथ कुछ ग्रे हाइलाइट्स, और डैशबोर्ड व डोर पेड के ऊपरी हिस्से पर ब्राउन सॉफ्ट टच मैटेरियल्स दिए गए हैं। इसके डैशबोर्ड पर दो स्क्रीन (टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले) दी गई है, और सेंट्रल कंसोल पर कुछ ग्लोसी ब्लैक एलिमेंट्स भी दिए गए हैं। 

फीचर

Nissan X-Trail Wireless Phone Charger

इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, और पेडल शिफ्टर जैसे फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार रॉक्स में मिल सकते हैं महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ वाले ये 10 फीचर, जल्द होगी लॉन्च

Nissan X-Trail 360-degree Camera

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 7 एयरबैग, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, रेन सेंसिंग वाइपर, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

फ्रंट रो सीट

Nissan X-Trail Front Row Seats

एक्स-ट्रेल में फेब्रिक सीट दी गई है जो ब्लैक और ग्रे ड्यूल-टोन शेड में है। इसकी ड्राइवर सीट के लिए हाइट एडजस्टमेंट फीचर दिया गया है, लेकिन ये पावर्ड नहीं बल्कि मैनुअल एडजस्टमेंट के साथ दी गई है।

सेकंड रो सीटें

Nissan X-Trail Second Row Seats

इसकी सेकंड रो सीट पर आगे वाली सीटों जैसा ट्रीटमेंट दिया गया है, लेकिन इन पर थोड़ा कम सपोर्ट मिलता है। इन सीटों के साथ स्लाडिंग और रिक्लाइन फंक्शन दिया गया है।

थर्ड रो सीट

Nissan X-Trail Third Row Seats

एक्स-ट्रेल की आखिरी रो में दो लोग बैठ सकते हैं। दोनों पैसेंजर के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट और कपहोल्डर दिए गए हैं।

संभावित प्राइस और कंपेरिजन

Nissan X-Trail

निसान एक्स-ट्रेल की कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। निसान एसयूवी कार का मुकाबला स्कोडा कोडिएक, जीप मेरिडियन, टोयोटा फॉर्च्यूनर, और एमजी ग्लोस्टर से रहेगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

निसान एक्स-ट्रेल पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience