क्या टाटा नैनो इलेक्ट्रिक अवतार में फिर करेगी वापसी?
प्रकाशित: दिसंबर 07, 2022 07:57 pm । स्तुति
- 668 Views
- Write a कमेंट
टाटा नैनो भारत के पॉपुलर कार प्रोजेक्ट्स में से एक रही है। यह एक लाख रुपए बजट में आने वाली भारत की सबसे सस्ती कार साबित हुई थी। कंपनी ने 11 साल बेचने के बाद 2019 में इसकी बिक्री बंद कर दी। नैनो रतन टाटा की ड्रीम कार है जिससे वे हर तबके तक कार पहुंचाना चाहते हैं। हमारा मानना है कि नैनो कार इलेक्ट्रिक अवतार में फिर से वापसी कर सकती है।
नैनो ईवी अभी भी है मौजूद
पुणे बेस्ड कम्पनी इलेक्ट्रा ईवी नैनो कार को रेट्रोफिट किया था जिसमें फर्स्ट जनरेशन टाटा टिगोर ईवी वाले पावरट्रेन दिए गए। यह वर्जन केवल फ्लीट ओनर्स के लिए ही उपलब्ध कराया गया था, लेकिन इसकी एक यूनिट टाटा कंपनी के मालिक रतन टाटा के पास भी है। इसकी मेकेनिकल डिटेल्स की जानकारी हमारे पास नहीं है, लेकिन यह संभवतः 200 किमी से कम रेंज देती है।
टाटा ने नैनो ईवी के कॉन्सेप्ट वर्जन को 2010 में 80वें जेनेवा मोटर शो में शोकेस किया था। अनुमान है कि इस वर्जन की रेंज सुपर पॉलिमर लिथियम आयन बैटरी पैक के जरिये 160 किलोमीटर थी। नैनो ईवी कॉन्सेप्ट में रेगुलर कार के मुकाबले कई विज़ुअल बदलाव किए गए थे जिनमें अलग डिज़ाइन के बंपर, टेललाइट और प्रीमियम व्हील्स शामिल थे।
इलेक्ट्रिफिकेशन द्वारा सुधार
वर्तमान में भारत के इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में टाटा का अच्छा ख़ासा दबदबा है। कंपनी के पोर्टफोलियो में कई ऐसी ईवी कारें मौजूद हैं जो 300 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज तय करती है। कंपनी की सबसे लेटेस्ट कार टियागो ईवी है जो इसके मौजूदा एंट्री लेवल मॉडल का इलेक्ट्रीफाइड वर्जन है। इसमें दो बैटरी पैक्स की चॉइस मिलती है। टियागो ईवी के बेस वेरिएंट में 19.2 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक लगा हुआ है जिसकी सर्टिफाइड रेंज 250 किलोमीटर है, वहीं इसमें दी गई इलेक्ट्रिक मोटर 61 पीएस की पावर और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।
वहीं, ओरिजिनल नैनो कार में 0.6-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया था जो 38 पीएस की पावर और 51 एनएम का टॉर्क जनरेट करता था। टाटा की नई ज़िप्ट्रोन टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली इलेक्ट्रिक नैनो टियागो ईवी से थोड़ी कम परफॉर्मेंस दे सकती है, जबकि इसकी रेंज इससे मिलती जुलती 250 किलोमीटर के आसपास हो सकती है। यदि नैनो ईवी अब भी ऑन रोड 175 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज तय करने में सक्षम होती है तो ऐसे में यह सिटी में ट्रेवल करने के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित होगा।
पुरानी नैनो से सीख
2-व्हीलर के मुकाबले एक अच्छा ऑप्शन साबित होने वाली किफायती कार तैयार करने के लक्ष्य के साथ टाटा ने अपनी नैनो कार की कीमतों को कम रखने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाए जिसके परिणामस्वरूप ऐसा प्रोडक्ट तैयार हुआ जिसकी कम प्राइस के अलावा कोई दूसरी खासियत नहीं थी।
ओरिजनल नैनो में कोई भी सेफ्टी फ़ीचर्स स्टैंडर्ड नहीं दिए गए थे और ना ही इसमें कोई प्रेक्टिकल कम्फर्ट फीचर्स मिलते थे। इसमें तीन लग-नट्स वाले व्हील्स का इस्तेमाल किया गया था। इस गाड़ी की डिज़ाइन बेहद यूनीक थी और इसका केबिन स्पेशियस था जिसके चलते इसमें चार एडल्ट पैसेंजर फिट हो जाते थे। इसके बाद भी इसमें थोड़ी सी स्पेस बचती थी।
टाटा ने फेसलिफ्ट नैनो में फ्रंट फॉग लैंप्स, चार स्पीकर ऑडियो सिस्टम, कीलैस एंट्री और चार पावर विंडो जैसे फीचर ना दिए जाने के बारे में भी जानकारी दी थी। यदि इस गाड़ी में यह फीचर्स दिए जाते तो यह मारुति आल्टो800 से कहीं ज्यादा बेहतर साबित होती।
हमारा मानना है कि मार्केट में अच्छी पोज़िशन बनाने के लिए टाटा को नैनो कार की प्राइस ही केवल अफोर्डेबल रखे जाने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि इसमें कई दमदार फीचर्स भी दिए जाने होंगे। इस गाड़ी में छह एयरबैग्स, एबीएस, ईएससी और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे कई दमदार सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं। चूंकि मॉडर्न टाटा कारों को अपनी सेफ्टी के लिए जाना जाता है, नई नैनो कार भी इस मामले में बेहतर बनाई जाएगी। कम प्राइस पर भी इसमें अच्छी फिनिश मिल सकती है, साथ ही इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम्स, यूएसबी चार्ज पोर्ट और एलईडी डीआरएल्स जैसे फीचर भी दिए जा सकते हैं।
नैनो ईवी का कंपेरिजन
यदि टाटा नैनो को प्रेक्टिकल ईवी के तौर पर लाती है तो भी इसका मुकाबला माइक्रो ईवी सेगमेंट की कारों से रहेगा। एमजी भारत में 2023 के शुरुआत में माइक्रो-ईवी लॉन्च करने वाली है जिसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में 'एयर ईवी' नाम से जाना जाता है। इस इलेक्ट्रिक कार में 17.3 केडब्ल्यूएच और 26.7 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक्स की चॉइस मिलती है, साथ ही इसमें 41 पीएस पावर जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर भी लगी हुई है। इस गाड़ी के स्मॉल बैटरी पैक की रेंज 200 किलोमीटर है, जबकि बड़ा बैटरी पैक वर्जन 300 किलोमीटर की रेंज तय करता है।
यह 2-डोर 4-सीटर कार है जिसमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस केबिन दिया गया है। एमजी एयर ईवी कार में ड्यूल इंटीग्रेटेड 10.25-इंच डिस्प्ले (इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए), स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और रियर व्यू कैमरा मिलता है। टाटा नैनो ईवी में भी ऐसे ही फीचर्स दिए जानने की आवश्यकता होगी। एमजी एयर ईवी के इंडोनेशियन वर्जन में एडीएएस फीचर्स भी दिए गए हैं जिसमें ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन शामिल हैं।
नैनो ईवी की कीमत
टाटा नैनो की एंट्री लेवल प्राइस एक लाख रुपए रखी गई थी, लेकिन इस प्राइस पर हमें दमदार प्रोडक्ट नहीं मिल सका। हालांकि, बेसिक फीचर्स और प्रेक्टिकल रेंज के साथ नए इलेक्ट्रिक अवतार में आने वाली इस गाड़ी की प्राइस अब 6-7 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। भारत में टाटा टियागो ईवी की इंट्रोडक्ट्री प्राइस 8.49 लाख रुपए रखी गई थी जो आने वाले महीनों में 9 से 9.5 लाख रुपए तक पहुंच सकती है।
*सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं।
0 out ऑफ 0 found this helpful