रतन टाटा ने अपने कार कलेक्शन में शामिल की नैनो इलेक्ट्रिक, जानिए इसके बारे में
प्रकाशित: फरवरी 14, 2022 11:56 am । भानु
- 373 Views
- Write a कमेंट
रतन टाटा ने अपने गैराज में एक नया इलेक्ट्रिक व्हीकल शामिल किया है जो एक स्पेशल कस्टम बिल्ट नैनो है। इसे पुणे बेस्ड कंपनी इलेक्ट्रोड्राइव पावरट्रेन सॉल्युशन द्वारा तैयार किया गया है। बता दें कि ये कंपनी टाटा मोटर्स जैसे बिजनेस हाउस को ईवी पवरट्रेन सॉल्युशन मुहैया कराती है।
नैनो का ये वर्जन काफी हद तक एक समय इंडिया की अफोर्डेबल एंट्री लेवल हैचबैक रही कार यानी नैनो जैसा ही लग रहा रहा है। इसमें 72 वोल्ट इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम दिया गया है जो टिगॉर के प्री फेसलिफ्ट मॉडल में भी दिया जाता था। हालांकि ये 21.5 केब्डल्यूएच के बैट्री पैक वाली इलेक्ट्रिक सेडान 213 किलोमीटर की रेंज दिया करती थी। मगर नैनो का ये वर्जन शायद कम ही रेंज डिलीवर करेगा।
बता दें कि नैनो इलेक्ट्रिक तैयार करने वाली इलेक्ट्रा ईवी साल 2017 से ईवी पावरट्रेन डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग कर रही है। इसका प्लांट कोयंबटूर में स्थित है जहां वो लिथियम आयन बैट्री पैक्स,इलेक्ट्रिक मोटर्स,और इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल सिस्टम्स तैयार करती है।
रतन टाटा की इलेक्ट्रिक नैनो प्राइवेट यूज के लिए है मगर बेंगलुरू में आप ऐसे कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की राइड का मजा उठा सकते हैं। सैनिक पॉड नाम के एक फ्लीट आॅपरेटर ने ‘Sit and Go’ नाम से एप बेस्ड सर्विस शुरू की है। सैनिक पॉड भारतीय सेना में काम कर चुके पूर्व सैन्यकर्मियों द्वारा शुरू की गई है जो दूसरे बिजनेस हाउसेज को सस्टेनेबल फ्लीट और सर्विस व्हीकल्स के तौर पर ऐसी कारें मुहैया कराती हैं।
यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर महाराष्ट्र स्मार्ट सिटी फ्लीट के बेड़े में शामिल हुई 5 ब्लैक टाटा नेक्सन ईवी
नैनो ईवी का प्राइवेट कस्टर्म के लिए उपलब्ध होना काफी नामुमकिन है। इसके बजाए टाटा पहले ही एडवांस्ड जिप्ट्रॉन पावरट्रेन से लैस टिगॉर ईवी को लॉन्च कर चुकी है जो एक एंट्री लेवल अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार है। इसमें दिए गए 26 केडब्ल्यूएच के बैट्री पैक से 306 किलोमीटर एआरएआई सर्टिफाइड रेंज मिलती है।
इलेक्ट्रिक नैनो पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन और बिजनेस आॅपरेशंस के लिए काफी अच्छा प्रोडक्ट साबित हो सकता है।
0 out ऑफ 0 found this helpful