गणतंत्र दिवस पर महाराष्ट्र स्मार्ट सिटी फ्लीट के बेड़े में शामिल हुई 5 ब्लैक टाटा नेक्सन ईवी

प्रकाशित: जनवरी 31, 2022 02:52 pm । भानुटाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023

  • 632 Views
  • Write a कमेंट

म​हाराष्ट्र में टाटा मोटर्स ने गणतंत्र दिवस 2022 के मौके पर औरंगाबाद स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन को 5 नई टाटा नेक्सन ईवी ​डिलीवर की गई है। हर एसयूवी ब्लैक थीम डार्क एडिशन वेरिएंट है जो मिड वेरिएंट एक्सजेड+ ट्रिप पर बेस्ड है। 

डार्क एडिशन में ओबेरॉन ब्लैक एक्सटीरियर पेंट शेड,डार्क ग्रे अलॉय व्हील्स और ब्लैक एक्सटीरियर ट्रिम जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसमें डार्क थीम इंटीरियर दिया गया है जिसमें ब्लू एसेंट्स भी दिए गए हैं। 

टाटा नेक्सन ईवी में तीन ट्रिम्स: एक्सएम,एक्सजेड+ और एक्सजेड+ लग्जरी में उपलब्ध है। इस कार के एक्सजेड+ वेरिएंट में अलॉय व्हील्स, रियर एसी वेंट, आगे और पीछे के आर्मरेस्ट, और एक रियर वॉशर और वाइपर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 8 स्पीकर हार्मन साउंड सिस्टम दिया गया है जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी से लैस 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है। 

हालांकि इस वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटो हेडलैंप और वाइपर, और एडजस्टेबल रियर सीट हेडरेस्ट जैसे फीचर्स नहीं दिए गए हैं। टाटा नेक्सन ईवी डार्क एडिशन की प्राइस 16.04 लाख रुपये है। 

यह भी पढ़ें: 2022 टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, पहले से ज्यादा हो सकती है रेंज

इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में ज़िपट्रॉन ईवी पावरट्रेन टेक्नोलॉजी के साथ 30.2 केडब्ल्यूएच लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इस बैटरी को 129 पीएस की पावर और 245 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है। कंपनी के अनुसार यह कार फुल चार्ज होने के बाद 312 कलोमीटर का सफर तय करेगी। नेक्सन इलेक्ट्रिक को 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में महज 4.6 सेकंड लगेंगे। वहीं ये कार 9.9 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेगी। ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए इसमें ड्राइव और स्पोर्ट मोड दिए गए हैं।

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में प्रशासनिक कार्य और जनसेवा के लिए टाटा नेक्सन ईवी का इस्तेमाल किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: फेसलिफ्ट टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक में मिलेंगे रियर डिस्क ब्रेक, जल्द होगी लॉन्च

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023

Used Cars Big Savings Banner

found ए कार यू want से buy?

Save upto 40% on Used Cars
  • quality पुरानी कारें
  • affordable prices
  • trusted sellers

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience