फेसलिफ्ट टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक में मिलेंगे रियर डिस्क ब्रेक, जल्द होगी लॉन्च
प्रकाशित: जनवरी 29, 2022 11:46 am । सोनू
- Write a कमेंट
- अपडेटेड नेक्सन ईवी में ज्यादा रेंज के साथ बड़ा बैटरी पैक मिल सकता है।
- आरटीओ डॉक्युमेंट के अनुसार यह ज्यादा पावरफुल 136पीएस (प्लस 7पीएस) होगी।
- इसमें नए अलॉय व्हील के साथ ज्यादा कलर शेड, नए इंटीरियर शेड और नई अपहोल्स्ट्री दी जा सकती है।
फेसलिफ्ट टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार कैमरे में कैद हुई तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि इसमें रियर डिस्क ब्रेक्स दिए जाएंगे। नई नेक्सन ईवी को भारत में आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है।
कुछ समय पहले भी 2022 नेक्सन इलेक्ट्रिक को कैमरे में कैद किया गया था। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस बार इसमें पहले से बड़ा बैटरी पैक दिया जा सकता है। इसके मौजूदा मॉडल में 30.2 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में रेंज 312 किलोमीटर बताई गई है। बड़ा बैटरी पैक जुड़ने के बाद इसकी रेंज भी बढ़ जाएगी।
आरटीओ से लीक हुए डॉक्युमेंट के अनुसार नई नेक्सन इलेक्ट्रिक पहले से ज्यादा पावरफुल होगी। इसका नया मॉडल 136 पीएस की पावर देगा जो इसके मौजूदा मॉडल से 7 पीएस ज्यादा है। ज्यादा पावरफुल और बड़ा बैटरी पैक शामिल होने के बाद यह हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और एमजी जेडएस ईवी को इस मोर्चे पर कड़ी टक्कर दे पाएगी।
टेस्टिंग के दौरान दिखी कार को पूरी तरह से कवर से ढ़का हुआ था, हालांकि हमें इसके अपडेटेड अलॉय व्हील की झलक अच्छे से दिखाई पड़ रही है। इसकी हेडलाइटें, टेललाइटें और ओवरऑल बॉडी शेप में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हमारा मानना है कि कंपनी इसके केबिन में नया इंटीरियर शेड और नई अपहोल्स्ट्री दे सकती है।
फेसलिफ्ट टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक में पहले की तरह 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक एसी, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमेटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और वाइपर, ड्यूल फ्रंट एयरबैग और रियर पार्किंग कैमरा मिलना जारी रह सकते हैं।
यह भी पढ़ें : भारत में इस साल लॉन्च होंगी ये इलेक्ट्रिक कारें
अपडेटड नेक्सन इलेक्ट्रिक की प्राइस मौजूदा मॉडल से ज्यादा हो सकती है। वर्तमान में इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 14.29 लाख से 16.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
यह भी देखें: टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक ऑन रोड प्राइस