• English
  • Login / Register

क्या 5 डोर मारुति​ जिम्नी को भारत में जिप्सी नाम से किया जाएगा पेश? जानिए एक्सपर्ट्स की राय

प्रकाशित: दिसंबर 23, 2022 01:14 pm । भानुमारुति जिम्नी

  • 1.7K Views
  • Write a कमेंट

हाल ही में सामने आए स्पाय शॉट्स से इस अपकमिंग ऑफ रोडर का असल नाम हुआ कंफर्म

Suzuki Jimny

सुजुकी जिम्नी अपने 5 डोर अवतार में आने के लिए तैयार है जिसका डेब्यू जनवरी 2023 में होने जा रहा है। हाल ही में जिम्नी 5 डोर को कमर्शियल शूूट के दौरान बिना कवर के स्पॉट किया गया है। मगर इस ऑफ रोडर के पिछले हिस्से में जिम्नी की बैजिंग नजर आई है जिससे ये कंफर्म हो रहा है कि इसे जिप्सी नाम नहीं दिया जाएगा। हालांकि एक रास्ता है जिससे मारुति इसे आइकॉनिक नाम जिप्सी दे सकती है। वो कैसे ये आप जानेंगे आगे:

जिम्नी का ग्लोबल मॉडल कई स्पेशल वेरिएंट्स में है उपलब्ध

Suzuki Jimny 4Sport side

इंटरनेशनल मार्केट में उपलब्ध 3 डोर जिम्नी के चौथे जनरेशन मॉडल के मार्केट स्पेसिफिक स्पेशल एडिशन मौजूद हैं जिनमें ब्राजील में उपलब्ध सिएरा 4स्पोर्ट शामिल है। यहां तक कि सिएरा नाम भी जिम्नी के एक वेरिएंट को दिया गया है। हमारा मानना है कि मारुति 5 डोर जिम्नी को 2 व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव कॉन्फिग्रेशन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। ऐसे में मारुति भारत में इसके किसी एक वेरिंएट को 'जिप्सी एडिशन' नाम से पेश कर सकती है, क्योंकि जिप्सी एक समय यहां ऑफ रोडर कार के तौर पर काफी पॉपुलर थी।

दूसरे ब्रांड्स भी इस तरह की आजमा चुके हैं पॉलिसी

Tata Hexa Safari Edition

कारों को फिर से आइकॉनिक नाम देकर उतारना कोई नई बात नहीं है। 2020 में टाटा मोटर्स ने यूनीक कलर और इंटीरियर के साथ ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट के तौर पर हेक्सा सफारी एडिशन को शोकेस किया था। अब टाटा मोटर्स सफारी नाम से नई कार उतार चुकी है जिसमें ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम नहीं दिया गया है। मगर लोगों को हेक्सा का स्पेशल वर्जन काफी पसंद आया था।

2022 Jeep Compass Trailhawk

जीप भी उन ब्रांड्स में से एक है जो अपनी ऑल व्हील ड्राइव कारों को आइकॉनिक नाम देता है। कंपनी की ऑल व्हील ड्राइव एसयूवी को ट्रेलहॉक नाम दिया गया है। मारुति चाहे तो जिम्नी में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम, स्पेशल टायर और कॉस्मैटिक बदलाव करते हुए जिप्सी नाम से स्पेशल एडिशन उतार सकती है।

5 डोर​ जिम्नी कब होगी शोकेस?

ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान मारुति जिम्नी 5 डोर वर्जन से पर्दा उठाया जाएगा और इसके कुछ समय बाद इसे लॉन्च भी किया जा सकता है। ये एक सब 4 मीटर एसयूवी होगी जिसकी शुरूआती कीमत 10 लाख रुपये तक रखी जा सकती है, वहीं इसके ऑफ रोडिंग वेरिएंट्स की कीमत ज्यादा रखी जाएगी। मार्केट में इस 5 डोर ऑफ रोडर का मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा से होगा।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार में जल्द मिलेगा 2 व्हील ड्राइव का ऑप्शन

was this article helpful ?

मारुति जिम्नी पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience