Login or Register for best CarDekho experience
Login

मार्च 2019 सेल्स रिपोर्ट: मारुति बलेनो और हुंडई एलीट आई20 समेत ये कारें रहीं टॉप पर

प्रकाशित: अप्रैल 12, 2019 11:49 am । सोनू

कार कंपनियों ने मार्च 2019 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की कारों को बिक्री के मामले में बीते महीने अच्छा रिस्पॉन्स मिला। मारुति बलेनो लिस्ट में सबसे टॉप पर रही है। इसके बाद हुंडई एलीट आई20 और फिर होंडा डब्ल्यूआर-वी ने अपना नाम दर्ज करवाया है। मार्च 2019 में सेगमेंट की किस कार को कितने बिक्री के आंकड़े मिले, ये जानेंगे यहां:-

मार्च 2019

फरवरी 2019

मासिक ग्रौथ

वर्तमान मार्केट शेयर (%)

पिछले साल का मार्केट शेयर (%)

सालाना मार्केट शेयर (%)

औसत बिक्री (6 माह)

मारुति बलेनो

17,264

17,944

-3.78

50.17

43.57

6.6

16,956

हुंडई एलीट20

12,172

11,547

5.41

35.37

36.87

-1.5

11,910

होंडा डब्ल्यूआर-वी

2,552

2,278

12.02

7.41

9.27

-1.86

2,759

फॉक्सवेगन पोलो

1,342

1,529

-12.23

3.9

4.05

-0.15

1,490

होंडा जैज़

1,078

1,085

-0.64

3.13

6.22

-3.09

1,237

कुल

34,408

34,383

0.07

99.98

---

---

---

मारुति बलेनो टॉप पर: सेगमेंट में मारुति को सबसे ज्यादा बिक्री मिली है, लिहाजा ये कार लिस्ट में सबसे टॉप पर रही है। हालांकि फरवरी 2019 की तुलना में मार्च महीने में इसकी बिक्री चार फीसदी घटी है। फरवरी 2019 में बलेनो की 17,944 यूनिट बिकी थी जो मार्च 2019 में घटकर 17264 यूनिट पर पहुंच गई।

हुंडई एलीट आई20 की बढ़ी मांग: लिस्ट में हुंडई एलीट आई20 दूसरे नंबर पर है। इसे फरवरी 2019 की तुलना में ज्यादा बिक्री के आंकड़े मिले हैं। फरवरी 2019 में एलीट आई20 की 11547 यूनिट बिकी थी जो मार्च 2019 में बढ़कर 12172 यूनिट पर पहुंच गई। मौजूदा समय में इसकी बाजार में हिस्सेदारी 35 फीसदी है।

होंडा कारों का रहा मिला-जुला असर: लिस्ट में होंडा की दो कार डब्ल्यूआर-वी और जैज़ का नाम शामिल है। डब्ल्यूआर-वी को लिस्ट में तीसरा और जैज़ को लिस्ट में पांचवा स्थान मिला है। डब्ल्यूआर-वी को फरवरी की तुलना में अच्छी बिक्री है, वहीं जैज़ की मांग घटी है। डब्ल्यूआर-वी की मार्च में 2500 यूनिट बेची गई, वहीं जैज़ की महज 1078 यूनिट ही बिक पाई।

फॉक्सवेगन पोलो की मांग घटी: फॉक्सवेगन पोलो की मांग में सबसे ज्यादा कटौती हुई। इसकी डिमांड 12.23 फीसदी तक कम रही। फरवरी में पोलो की 1529 यूनिट बिकी थी जो मार्च में 1342 यूनिट पर सिमट गई।

यह भी पढें : जानें इस अप्रैल मारुति बलेनो, हुंडई एलीट आई20 और फॉक्सवेगन पोलो पर कितना चल रहा है वेटिंग पीरियड

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 1156 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
Rs.10.44 - 13.73 लाख*
इलेक्ट्रिक
फेसलिफ्ट
Rs.67.65 - 71.65 लाख*
फेसलिफ्ट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत