• English
  • Login / Register

मारुति विटारा ब्रेज़ा की मांग 28% बढ़ी, जानें हुंडई वेन्यू और टाटा नेक्सन समेत सेगमेंट की बाकी कारों का कैसा रहा हाल

प्रकाशित: सितंबर 17, 2019 04:45 pm । सोनू

  • 1K Views
  • Write a कमेंट

सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट की बिक्री लगातार घट रही है। अगस्त 2019 में भी इस सेगमेंट में गिरावट दर्ज की गई। सेगमेंट में केवल मारुति विटारा ब्रेज़ा इकलौती कार है, जिसकी मांग बढ़ी है। जबकि हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई वेन्यू की मांग में भी कमी आई है। हालांकि सेल्स के मामले में हुंडई वेन्यू अभी भी टॉप पर है। टाटा नेक्सन और महिन्द्रा एक्सयूवी300 की डिमांड तेजी से घटी से है। अगस्त 2019 में सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट की किस कार को कितने बिक्री के आंकड़े मिले, ये जानेंगे यहां:-

 

अगस्त 2019

जुलाई 2019

मासिक ग्रोथ

वर्तमान मार्केट शेयर (%)

पिछले साल का मार्केट शेयर (%)

सालाना मार्केट शेयर (%)

औसत बिक्री (6 माह)

हुंडई वेन्यू

9342

9585

-2.53

37.07

0

37.07

4233

मारुति विटारा ब्रेज़ा

7109

5302

34.08

28.21

54.9

-26.69

10089

फोर्ड ईकोस्पोर्ट

2882

3137

-8.12

11.43

18.34

-6.91

3431

महिन्द्रा एक्सयूवी300

2532

4464

-43.27

10.04

0

10.04

4629

टाटा नेक्सन

2275

3344

-31.96

9.02

18.61

-9.59

4479

महिन्द्रा टीयूवी300

1059

1122

-5.61

4.2

8.13

-3.93

1203

कुल

25199

26954

-6.51

99.97

 

 

 

Hyundai Venue

हुंडई वेन्यू: भारत में हुंडई वेन्यू को लॉन्च हुए तीन महीने हुए हैं। सेगमेंट में इसे सबसे ज्यादा बिक्री मिल रही है, जिसके चलते यह सेल्स चार्ट में सबसे ऊपर है। इसकी मासिक बिक्री में 2.53 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। जुलाई 2019 में इसकी 9585 यूनिट बिकी थी जो अगस्त 2019 में घटकर 9342 यूनिट पर पहुंच गई।  

Maruti Suzuki Vitara Brezza

मारुति विटारा ब्रेज़ा: कुछ समय पहले तक मारुति विटारा ब्रेज़ा सेल्स चार्ट में टॉप पर थी, लेकिन अब यह मुकाम हुंडई वेन्यू के पास है। मारुति विटारा ब्रेज़ा बिक्री के मामले में दूसरे नंबर है। सेगमेंट में यह इकलौती कार है जिसकी मांग बढ़ी है। जुलाई 2019 में इसकी 5302 यूनिट बिकी थी जो अगस्त 2019 में बढ़कर 7109 यूनिट हो गई। इसकी मासिक ग्रोथ 34 प्रतिशत बढ़ी है। 

Ford EcoSport

फोर्ड ईकोस्पोर्ट: लिस्ट में फोर्ड ईकोस्पोर्ट तीसरे नंबर पर है। इसकी बिक्री में 8.12 प्रतिशत की मासिक गिरावट दर्ज हुई है। जुलाई 2019 में इसकी 3137 यूनिट बिकी थी जो अगस्त 2019 में घटकर 2882 यूनिट पर पहुंच गई।

Mahindra Marazzo

महिन्द्रा एक्सयूवी300: महिन्द्रा एक्सयूवी300 की मासिक ग्रोथ 43.27 प्रतिशत तक घटी है। सेगमेंट में इस कार की मांग में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। जुलाई में इसकी 4464 यूनिट बिकी थी जो अगस्त में घटकर 2532 यूनिट पर पहुंच गई। 

Tata Nexon

टाटा नेक्सन: नेक्सन की मांग में 32 प्रतिशत की गिरावट आई है। जुलाई में इसकी 3344 यूनिट बिकी थी जो अगस्त 2019 में घटकर 2275 यूनिट हो गई। 

महिन्द्रा टीयूवी300: अगस्त 2019 में टीयूवी300 की 1059 यूनिट बिकी जबकि जुलाई 2019 में इसकी 1122 यूनिट बिकी थी। इसकी मासिक ग्रोथ में 5.61 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है।

यह भी पढें : जीप कंपास ने अगस्त माह में दर्ज की 19% की उछाल, जानें टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर समेत अन्य कारों का कैसा रहा हाल

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience